September 21, 2024
  • होम
  • Sheikh Hasina: दिल्ली पहुंचीं बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना, हुआ जोरदार स्वागत

Sheikh Hasina: दिल्ली पहुंचीं बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना, हुआ जोरदार स्वागत

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : September 5, 2022, 2:35 pm IST

Sheikh Hasina:

नई दिल्ली। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना आज चार दिवसीय दौरे पर भारत पहुंची। दिल्ली पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। पीएम हसीना इस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री मोदी समेत कई नेताओं से मुलाकात करने वाली हैं।

कई नेताओं से करेंगी मुलाकात

प्रधानमंत्री हसीना अपनी यात्रा के दौरान भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात करेंगी। इसके साथ ही वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े मुद्दों पर वार्ता करेंगी।

इन समझौतों पर हस्ताक्षर की संभावना

पीएम शेख हसीना और प्रधानमंत्री मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता के दौरान लंबित और नियमित द्विपक्षीय मुद्दों के साथ ही दक्षिण एशिया में रक्षा सहयोग और स्थिरता के मुद्दे पर सबसे अधिक जोर रहेगा। दोनों प्रधानमंत्रियों की इस वार्ता में बांग्लादेश और भारत के बीच जल प्रबंधन, रेलवे और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी समेत कई क्षेत्रों में सात समझौतों पर हस्ताक्षर होने की भी संभावना है।

भारत आने से पहले हसीना ने कही थी ये बात

बता दें कि भारत दौरे पर आने से पहले बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने एक भारतीय न्यूज एजेंसी से बात करते हुए भारत को सत्ता हितैषी बताया था। उन्होंने 1975 की घटना को याद करते हुए कहा कि वो भारत की राजधानी दिल्ली में अपना नाम बदलकर रूकी हुई थी। वह अपने पिता शेख मुजीबुर रहमान की हत्या के बाद वह भारत में आसरा ली थी। आपको बता दे कि वह दिल्ली के पंडारा रोड में अपने बच्चों के साथ रूकी थी।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन