बांग्लादेश में जब मंदिरों को तोड़ा जा रहा था, तब ओवैसी क्यों थे चुप?

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से बांग्लादेश का माहौल बिगड़ा हुआ है. जिसका चर्चा देश से लेकर विदेश तक हो रहा है. जैसे की हमें पता है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला किया जा रहा है. वहीं इसी बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

 

ओवैसी ने क्या कहा?

 

ओवैसी ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले किया जा रहे हैं, वो चिंताजनक हैं. बांग्लादेश की सरकार और अधिकारियों का अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत अल्पसंख्यकों के जीवन और दौलत की हिफाजत करना फर्ज है.

 

अमल करना चाहिए

 

उन्होंने आगे कहा कि हमलों के बीच एक खबर निकल के सामने आ रही थी कि देश के बहुसंख्यक समुदाय के कई लोग अल्पसंख्यक समुदायों के घरों और पूजा स्थलों की रक्षा कर रहे हैं. यह आदर्श होना जरूरी है और इस पर सभी लोगों को अमल करना चाहिए.

 

 

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी संसद में थे, तब उन्होंने कही ये बात… देश में आग लगेगी, पीएम पर हमला होगा, इसके बाद ही दिखा बांग्लादेश में हिंसा!

 

Tags

" Bangladesh News"AIMIM Chief Asaduddin OwaisibangladeshBangladesh ViolenceinkhabarOwaisi tweettemple violence
विज्ञापन