नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से बांग्लादेश का माहौल बिगड़ा हुआ है. जिसका चर्चा देश से लेकर विदेश तक हो रहा है. जैसे की हमें पता है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला किया जा रहा है. वहीं इसी बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. ओवैसी ने […]
नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से बांग्लादेश का माहौल बिगड़ा हुआ है. जिसका चर्चा देश से लेकर विदेश तक हो रहा है. जैसे की हमें पता है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला किया जा रहा है. वहीं इसी बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
ओवैसी ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले किया जा रहे हैं, वो चिंताजनक हैं. बांग्लादेश की सरकार और अधिकारियों का अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत अल्पसंख्यकों के जीवन और दौलत की हिफाजत करना फर्ज है.
उन्होंने आगे कहा कि हमलों के बीच एक खबर निकल के सामने आ रही थी कि देश के बहुसंख्यक समुदाय के कई लोग अल्पसंख्यक समुदायों के घरों और पूजा स्थलों की रक्षा कर रहे हैं. यह आदर्श होना जरूरी है और इस पर सभी लोगों को अमल करना चाहिए.