Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बांग्लादेश या पाकिस्तान… किस पर गिरेगी गाज! रक्षा मंत्री ने सेना को दिया युद्ध के लिए तैयार रहने का आदेश

बांग्लादेश या पाकिस्तान… किस पर गिरेगी गाज! रक्षा मंत्री ने सेना को दिया युद्ध के लिए तैयार रहने का आदेश

नई दिल्ली: भारत के पड़ोसी देशों में हालात इस वक्त ठीक नहीं हैं. एक ओर बांग्लादेश में हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद अफरा-तफरी वाला माहौल है. वहीं, पाकिस्तान में खस्ता आर्थिक हालात और चरमपंथियों की हमले की वजह से गृह युद्ध जैसी स्थिति है. ऐसे वक्त में भारत के सामने अपनी सीमाओं को सुरक्षित […]

Advertisement
Pakistan-Bangladesh-Rajnath Singh
  • September 5, 2024 8:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: भारत के पड़ोसी देशों में हालात इस वक्त ठीक नहीं हैं. एक ओर बांग्लादेश में हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद अफरा-तफरी वाला माहौल है. वहीं, पाकिस्तान में खस्ता आर्थिक हालात और चरमपंथियों की हमले की वजह से गृह युद्ध जैसी स्थिति है. ऐसे वक्त में भारत के सामने अपनी सीमाओं को सुरक्षित रखना काफी बड़ी चुनौती है. इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार-5 सितंबर को बड़ा बयान दिया. उन्होंने संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन में कहा कि सशस्त्र बलों को युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए.

राजनाथ सिंह ने क्या कहा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संयुक्त सम्मेलन में कहा कि वैश्विक अस्थिरता के बाद भी भारत इस वक्त शांति का लाभ उठा रहा है. लेकिन हमें पूरी तरह से सचेत रहने की जरूरत है. रक्षा मंत्री ने कहा कि शांति को बनाए रखने के लिए सशस्त्र बलों को हमेशा युद्ध के लिए तैयार रहने की जरूरत है.

उकसावे पर त्वरित कार्रवाई

संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन में रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि किसी भी उकसावे पर हमें त्वरित कार्रवाई के लिए तैयार रहना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय हितों की रक्षा और आत्मनिर्भर भारत के नजरिए को बढ़ावा देने के लिए सशस्त्र बलों के योगदान की सराहना की. इसके अलावा तीनों सेनाओं के बीच एकीकरण को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी राजनाथ ने काफी सराहना की.

यह भी पढ़ें-

बजट-2024 में गडकरी के मंत्रालय पर हुई धनवर्षा, जानें राजनाथ-शिवराज को कितना पैसा मिला

Advertisement