भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हाल में राजस्थान में एक रैली को संबोधित कर बांग्लादेशियों को दीमक बताया था. जिसे लेकर बांग्लादेश के सूचना मंत्री का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा कि बीजेपी के अमित शाह को बांग्लादेश और भारत के रिश्तों की समझ नहीं है यह बयान अनचाहा व बुतेका है.
नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राजस्थान के सवाई माधोपुर में बांग्लादेशी घुसपैठियों को दीमक बताया था जिसे लेकर बांग्लादेश के मंत्री का बयान सामने आया है. जिसमें उन्हें कहा कि बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह को बांग्लादेश और भारत के संबंधों की समझ नहीं है. यह एक अनचाहा व समझ से परे वाला बयान है. अमित शाह के इस बयान पर भड़कते हुए बांग्लादेश के मंत्री ने कहा कि वह इस बयान को महत्व नहीं देते क्योंकि यह भारत का औपचारिक बयान नहीं है.
बांग्लादेश के सूचना मंत्री हसनुल हक इनु ने कहा कि अमित शाह को बांग्लादेश और भारत के रिश्तों की समझ नहीं है और उन्होंने इस बयान को बेतुका बताया. मंत्री ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आश्वासन दिया है बंगाली बोलने वाले किसी भी व्यक्ति को बांग्लादेश नहीं भेजा जाएगा. असम के एनआरसी प्रक्रिया और भारत के बंगाली भाषी नागरिक भारत का आंतरिक मुद्दा है. इस विषय को लेकर राजनाथ सिंह से बातचीत हो चुकी है.
बता दें पिछले सप्ताह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राजस्थान में सवाई माधोपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि बांग्लादेशी घुसैपठिए हमारे देश की चुनाव व्यवस्था को खाए जा रहे हैं. एनडीए सरकार ने राष्ट्रीय नागिरक पंजीकरण (एनआरसी) के जरिए 40 लाख ऐसे घुसपैठियों को पहचान कर देश से बाहर निकालेगी.
लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को पसंद नहीं अमित शाह का 20-20 फॉर्मूला
मनोहर पर्रिकर ही रहेंगे गोवा के मुख्यमंत्री, कैबिनेट में जल्द होगा बदलाव: अमित शाह