September 17, 2024
  • होम
  • Bangladesh: बांग्लादेश में मालगाड़ी से टकराई एक्सप्रेस ट्रेन, एक दर्जन से अधिक की मौत

Bangladesh: बांग्लादेश में मालगाड़ी से टकराई एक्सप्रेस ट्रेन, एक दर्जन से अधिक की मौत

  • WRITTEN BY: Sachin Kumar
  • LAST UPDATED : October 24, 2023, 2:43 pm IST

नई दिल्लीः बांग्लादेश की राजधानी ढाका के पास किशोरगंज में एक यात्री ट्रेन और मालगाड़ी में भीषण टक्कर हो गई। दुर्घटना में एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत होने की आशंका है। वहीं कई अन्य लोगों के घायल होने की खबर है। दुर्घटना ढाका से करीब 80 किलोमीटर दूर भैरब में हुई।

गोधुली एक्सप्रेस से टकराई मालगाड़ी

खबरों के मुताबिक, ढाका जाने वाली गोधुली एक्सप्रेस चट्टोग्राम की ओर जा रही एक मालगाड़ी से टकरा गई। दुर्घटना के बाद देश के अन्य हिस्सों के लिए ट्रेन सेवाएं रोक दी गई हैं। स्थानीय मीडिया ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि दुर्घटना में कई लोगों के घायल होने की आशंका है। साथ ही कई लोग अब भी ट्रेन के नीचे फंसे हुए हैं।

बढ़ सकता है मरने वालों का आंकड़ा

भैरब के एक अधिकारी सादिकुर रहमान ने बताया कि हमने अब तक 15 शव बरामद कर लिए हैं। हालांकि कई घायल अब भी फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है, क्योंकि अभी भी शवों को कुचले हुए और पलटे हुए डिब्बों के नीचे फंसे हुए देखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में कम से कम 100 लोग घायल हुए हैं।

कई घायल ट्रेंन के नीचे दबे

खबरों में दावा किया गया है कि कई घायल क्षतिग्रस्त डिब्बों के नीचे दबे हुए हैं। अग्निशमन सेवा कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू कर दिया है। स्थानीय पुलिस अधिकारी सिराजुल इस्लाम ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। हालांकि बचाव अभियान जारी है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन