Bangladesh Crisis: जेल से 500 कैदी फरार, आतंकी भी शामिल, भारतीय सेना अलर्ट पर

Bangladesh Crisis: भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है। छात्र प्रदर्शन के नाम पर हो रही हिंसा चरम पर पहुंच चुकी है। सोमवार को प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बाद सत्ता सेना के हाथ में चली गई, लेकिन प्रदर्शनकारी सेना की सत्ता को भी ठुकराकर हिंसा पर उतर आए हैं।

जेल से 500 कैदी फरार

हिंसक भीड़ ने जेल पर हमला कर आग लगा दी, जिससे करीब 500 कैदी फरार हो गए। बताया जा रहा है कि इन कैदियों में कई आतंकी भी शामिल हैं। भारतीय सेना बांग्लादेश क इस घटना के बाद अब अलर्ट मोड पर है। वही भारत में चल रहे मानसून सत्र के दौरान आज बांग्लादेश के मुद्दे पर चर्चा हुई है ।

कर्फ्यू के बावजूद हिंसा

बांग्लादेश की मीडिया से आ रही खबरों के मुताबिक, देश में तख्तापलट के बाद हालात और व्यवस्था चरमरा गई है। स्थिति को काबू में करने के लिए रविवार शाम 6 बजे से कर्फ्यू लगा दिया गया था, लेकिन सोमवार को उपद्रवियों ने कर्फ्यू तोड़कर शेख हसीना का घेराव किया। इस दौरान उपद्रवी शेरपुर की जेल में घुस गए और 500 कैदियों को बाहर निकाल दिया।

उपद्रवियों का आतंक

उपद्रवी न केवल शेरपुर, बल्कि दमदमा कालीगंज इलाके की जेल में भी घुसकर आग लगा दी। शेरपुर के डिप्टी कमिश्नर अब्दुल्ला अल खैरून ने बताया कि उपद्रवियों ने शाम 5 बजे जेल पर हमला किया। गुस्साई भीड़ ने पुलिस थानों को भी निशाना बनाया और सदर पुलिस स्टेशन में आग लगा दी। इसके अलावा जिला परिषद, जिला इलेक्शन ऑफिस, सोनाली बैंक और कई दुकानों में भी तोड़फोड़ की।

शेख हसीना की शरण

मौजूदा समय में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत में शरण ली है। माना जा रहा है कि वह जल्द ही इंग्लैंड जा सकती हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि बांग्लादेश में चल रहा बवाल केवल छात्र आंदोलन तक सीमित नहीं है। पाकिस्तानी विशेषज्ञ कमर चीमा का मानना है कि बांग्लादेश में नई ताकत उभर रही है, जिसके इशारे पर ये घटनाएं हो रही हैं। इस दौरान देश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को भी रिहा कर दिया गया है और उनकी पार्टी से जुड़े लोग बवाल कर रहे हैं।

इस संकट से बांग्लादेश की स्थिति और भी जटिल हो गई है। भारतीय सेना ने इस संकट के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

 

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में नई सरकार: एकमात्र हिंदू मंत्री की भूमिका और जिम्मेदारी

Tags

500 Prisoners Escapebangladesh crisisBangladesh Prisoners EscapeBangladesh ProtestBangladesh Terroristshindi newsinkhabarशेख हसीना
विज्ञापन