संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती राष्ट्रीय मुद्दा बन गई. ऐसे में एक तरफ जहां इसका विरोध हो रहा है वहीं बांग्ला फिल्म जगत ने इसके समर्थन में ब्लैकऑउट किया है.
कोलकाता. निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती अब तक कई संगठनों की ओर से विरोध का सामना कर चुकी है. ऐसे में फिल्म के समर्थन में बांग्ला फिल्म जगत ने दोपहर 12 से 12.15 बजे तक 15 मिनट के लिए ब्लैक ऑउट किया. इस दौरान अभिनेता, तकनीशियन, निर्देशक,निर्माता और फिल्म से जुड़े किसी भी व्यक्ति ने कोई काम नहीं किया. बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड ने भी इसी को लेकर 15 मिनट के लिए ब्लैक ऑउट किया था.
बांग्ला फिल्म जगत ने फिल्म का स्वागत करने की वजह से हरियाणा भाजपा के मीडिया प्रभारी द्वारा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर की गई टिप्पणी की भी निंदा की. गौरतलब है कि संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती राष्ट्रीय मुद्दा बन गई है. दरअसल करणी सेना समेत कुछ अन्य संगठनों ने फिल्म पद्मावती के विरोध में कई प्रदर्शन किए. मामला इतना बढ़ गया कि फिल्म की रिलीज डेट भी टालनी पड़ी. इसके अलावा फिल्म के निर्देशक और कलाकारों को धमकियां भी दी गईं.विवाद ने इस कदर तूल पकड़ा कि इसे लेकर राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के बयान भी आने लगे.
हरियाणा में भाजपा के मीडिया प्रभारी सूरज पाल अम्मू ने दीपिका और संजय लीला भंसली का सिर काटने वाले को 10 करोड़ का ईनाम देने का ऐलान भी किया. जिसके बाद वे काफी चर्चा में आ गए. हालांकि फिलहाल सूरज पाल अम्मू अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मामले को लेकर राजपूत समाज का कहना है कि उन्हें आशंका है कि फिल्म में इतिहास से छेड़छाड़ कर पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के संबंधों को गलत तरीके से दिखाया गया है.
पद्मावती विवाद: दीपिका को नाक काटने की धमकी देने वाले BJP नेता सूरज पाल अम्मू ने दिया इस्तीफा
https://www.youtube.com/watch?v=f8plkJA116c&t=18s