Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दो पतियों को लड़ता छोड़ ब्वॉयफ्रेंड के साथ भाग गई महिला

दो पतियों को लड़ता छोड़ ब्वॉयफ्रेंड के साथ भाग गई महिला

बेंग्लुरु में बीच हाईवे पर पति-पत्नि और वो का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जहां एक महिला के दो पति पत्नि के लिए लड़ते रहे और पत्नी तीसरे प्रेमी के साथ निकल गई. यह ड्रामा इतना बढ़ गया कि पुलिस को बीच बचाव करने आना पड़ा.

Advertisement
husband wife fight
  • August 6, 2018 10:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बेंगलुरु: बचपन में आपने एक कहनी पढ़ी होगी जिसमें दो बंदर रोटी के लिए लड़ाई करते हैं और बिल्ली उस रोटी को खा जाती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां दो पतियों की लड़ाई में महिला तीसरे प्रेमी के साथ भाग गई. मामला बेंगलुरु का है जहां शशिकला नाम की एक महिला ने एक नहीं बल्कि तीन तीन शादी कर ली थी. जहां एक तरफ महिला के दो पति आपस में महिला के लिए लड़ रहे थे वहीं दोनों की पत्नी तीसरे प्रेमी के साथ ही चली गई. यह हाईवोल्टेज ड्रामा कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु का है.

बेंगलुरु में दो पति महिला के लिए इस कदर भिड़ गए की बीच बचाव के लिए पुलिस को पहुंचना पड़ा और बीच हाइवे पर हंगामा करने की वजह से दोनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया. दोनों आशिकों के बीच महिला को लेकर लड़ाई इतनी बढ़ गई मार-पिटाई पर उतर आए. इसी दौरान दोनों पतियों को जब पता चला कि जिस महिला के लिए ये दोनों शख्स लड़ रहे हैं और एक दूसरे को मारने के लिए उतारू हो गए हैं वह महिला किसी तीसरे के साथ भाग गई है तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गई.

यह घटना शनिवार सुबह करीब 11 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर बेंगलुरू-नीलमंगला पर हुई. यह हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. जिस महिला के लिए यह तमाशा हुआ उसकी पहचान शशिकला के तौर पर हुई है, जो एक ट्रैक्टर ड्राइवर चिकाबिदारुकल्लू मूर्ती के साथ रहती थी. पुलिस ने कहा कि शशिकला की पहली शादी साल 2000 में रंगास्वामी के साथ हुई थी, लेकिन यह शादी टिक नहीं पाई और 2010 में टूट गई.

केरल चर्च सेक्स स्कैंडल मामला: आरोपी पादरियों की अग्रिम जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज, सरेंडर करने का आदेश

पति विराट कोहली के साथ फ्रेंडशिप डे पर अनुष्का शर्मा ने शेयर की सेल्फी, फैंस ने कहा- एक साल के अंदर फ्रेंडजोन, छी छी.

Tags

Advertisement