नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर-मसरत आलम गुट (एमएलजेके-एमए) पर बैन (Ban On MLJK-MA) लगा दिया है. सरकार ने आज यानी बुधवार (27 दिसंबर) को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून (यूएपीए) के तहत यह कार्रवाई की है. इस कदम के पीछे की वजह बताते हुए सरकार ने कहा है कि एमएलजेके-एमए के सदस्य जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में शामिल थे और उनके समूहों का समर्थन कर रहे थे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज ही सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर (मसरत आलम गुट)/एमएलजेके-एमए को यूएपीए के तहत एक गैरकानूनी संघ घोषित कर दिया गया है. उन्होंने आगे लिखा है कि यह संगठन (एमएलजेके-एमए) और इसके सदस्य जम्मू-कश्मीर में राष्ट्र-विरोधी और अलगाववादी गतिविधियों में शामिल हैं. ये लोग आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करते हैं और जम्मू-कश्मीर में लोगों को इस्लामी शासन स्थापित करने के लिए उकसाते हैं.
अमित शाह ने इसके साथ ही कहा कि केंद्र सरकार ने इस कदम (Ban On MLJK-MA) से साफ संदेश दिया है कि हमारे राष्ट्र की एकता, संप्रभुता और अखंडता के खिलाफ काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे किसी भी व्यक्ति को कानून के पूर्ण प्रकोप का सामना करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: कर्नाटक में फिर शुरू हुआ भाषा पर विवाद, प्रदर्शनकारियों ने तोड़े अंग्रेजी साइनबोर्ड
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…
रिलायंस जियो ने 2025 की शुरुआत से पहले "न्यू ईयर वेलकम प्लान" लॉन्च किया है।…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…