September 8, 2024
  • होम
  • Ban On MLJK-MA: केंद्र सरकार ने मुस्लिम लीग जम्मू-कश्मीर को किया बैन, अमित शाह ने किया ऐलान

Ban On MLJK-MA: केंद्र सरकार ने मुस्लिम लीग जम्मू-कश्मीर को किया बैन, अमित शाह ने किया ऐलान

  • WRITTEN BY: Manisha Singh
  • LAST UPDATED : December 29, 2023, 3:04 pm IST

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर-मसरत आलम गुट (एमएलजेके-एमए) पर बैन (Ban On MLJK-MA) लगा दिया है. सरकार ने आज यानी बुधवार (27 दिसंबर) को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून (यूएपीए) के तहत यह कार्रवाई की है. इस कदम के पीछे की वजह बताते हुए सरकार ने कहा है कि एमएलजेके-एमए के सदस्य जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में शामिल थे और उनके समूहों का समर्थन कर रहे थे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज ही सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है.

अमित शाह ने क्या कहा?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि मुस्लिम लीग जम्मू कश्मीर (मसरत आलम गुट)/एमएलजेके-एमए को यूएपीए के तहत एक गैरकानूनी संघ घोषित कर दिया गया है. उन्होंने आगे लिखा है कि यह संगठन (एमएलजेके-एमए) और इसके सदस्य जम्मू-कश्मीर में राष्ट्र-विरोधी और अलगाववादी गतिविधियों में शामिल हैं. ये लोग आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करते हैं और जम्मू-कश्मीर में लोगों को इस्लामी शासन स्थापित करने के लिए उकसाते हैं.

अमित शाह ने इसके साथ ही कहा कि केंद्र सरकार ने इस कदम (Ban On MLJK-MA) से साफ संदेश दिया है कि हमारे राष्ट्र की एकता, संप्रभुता और अखंडता के खिलाफ काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे किसी भी व्यक्ति को कानून के पूर्ण प्रकोप का सामना करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: कर्नाटक में फिर शुरू हुआ भाषा पर विवाद, प्रदर्शनकारियों ने तोड़े अंग्रेजी साइनबोर्ड

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन