नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है. राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी के चलते दिल्ली पुलिस और देश की सुरक्षा एजेंशियों ने सतर्कता बढ़ा दी है. पुलिस कमिश्नर 26 जनवरी से पहले आतंकवादी गतिविधियों को देखते हुए दिल्ली में पैराग्लाइडर, पैरामीटर जैसे हवाई उपकरण यानि ड्रोन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. इसमें हैंग ग्लाइडर, मानव रहित हवाई विमान जैसै खिलौने, मानव रहित विमान प्रणाली, सूक्ष्म प्रकाश विमान, गर्म हवा के गुब्बारे, दूर से संचालित विमान, छोटे आकार के संचालित क्वॉर्डकॉप्टर और पैरा जंपिंग आदि पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.
गणतंत्र को देखते हुए दिल्ली पुलिश कमिश्नर की तरफ से ऑर्डर जारी कर दिया गया है. ऑर्डर में कहा गया है कि आईपीसी की धारा 188 के तहत नियम का उल्लघंन करने पर अपराध की श्रेणी में आएगा. यह आदेश 15 फरवरी तक लागू रहेगी. पुलिस गणतंत्र दिवस के लेकर सख्ती बरत रही है. पुलिस जगह-जगह बैरिकेड लगाकर चेकिंग अभियान लगातार चला रही है.
गणतंत्र दिवस से पहले पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 34 पिस्तौल बरामद कर हथियारों की आपूर्ति करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है . अधिकारियों ने कहा कि आरोपियों की पहचान यूपी के शामलि जिले के निवासी नावेद राणा और सलीम के रूप में की गई है. पुलिस ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हथियारों की खेप गोगी गिरोह के एक सदस्य को पहुंचाई जानी थी.
आपको बता दें कि 22 जनवरी को दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 3 बांग्लादेशी नजर आए. सियाहलदा से दिल्ली आने वाली राजधानी एक्सप्रेस में 3 संदिग्धों के बारे में जानकारी मिली. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में खलबली मच गया. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से तीनों को निजामुद्दीन के पास एक होटल से पकड़ लिया गया. पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों संदिग्धों को छोड़ दिया. तीनों बांग्लादेशी स्टेशन पर कोर्डवर्ड में बात कर रहे थे जिसकी वजह से पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया था.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
बता दें कि दिल्ली सरकार की इस योजना के मुताबिक दिल्ली की हर योग्य महिला…
जापान की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां होंडा और निसान ने मर्जर होने का ऐलान किया है।…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, भारत की कहानियों…
HAR W vs BEN W: भारतीय क्रिकेट में नया इतिहास बना, एक ही मैच में…
रविवार को उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया…
दिल्ली पुलिस ने बिग बैश लीग क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी करने वाले एक बड़े रैकेट…