लगा बैन…अब इस प्रसिद्ध मंदिर में भी तिरूपति जैसा विवाद, महंत ने लिया बड़ा फैसला!

नई दिल्ली: तिरूपति मंदिर के प्रसाद में बीफ मिलाए जाने की खबर से पूरे देश में हड़कंप मच गया है. कई मंदिरों के महंतों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है और दोषियों को सजा देने की मांग की है. हालांकि इस बीच लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर ने बाहरी प्रसाद पर रोक लगा दी है. मनकामेश्वर मंदिर में अब बाहर से लिया गया प्रसाद गलती से भी नहीं चढ़ाया जाएगा. मनकामेश्वर मंदिर की (महंत दिव्यगिरि) ने एक नोटिस जारी कर भक्तों से घर का बना प्रसाद या सूखे मेवे चढ़ाने का अनुरोध किया है.

मनकामेश्वर में प्रसाद पर बैन

तिरूपति मंदिर विवाद पर कई लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. इसी से सीख लेते हुए मनकामेश्वर मंदिर में यह नया नियम लागू किया गया है. मंदिर की महंत दिव्यगिरि का कहना है कि मनकामेश्वर मंदिर आने वाले भक्तों को भगवान के लिए घर से ही प्रसाद बनाकर रखना चाहिए और अगर वे प्रसाद बनाने में सक्षम नहीं हैं तो भगवान को सूखे मेवे का भोग लगा सकते हैं. लेकिन दुकान से खरीदा गया प्रसाद मंदिर में चढ़ाने की अनुमति नहीं होगी. ये नियम आज यानी (23 सितंबर) सोमवार सुबह से लागू हो गए हैं. मनकामेश्वर मंदिर की इस पहल की कई लोग सराहना कर रहे हैं.

जानें तिरूपति मंदिर विवाद

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने एक लैब रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था कि जगनमोहन रेड्डी सरकार के दौरान तिरुपति मंदिर के प्रसाद में गोमांस मिलाया गया था. उन्होंने रेड्डी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मंदिर में लड्डू बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले घी में जानवरों की चर्बी पाई गई थी. लैब रिपोर्ट में भी इसकी पुष्टि की गई है. इस खबर के सामने आने के बाद पूरे देश में खलबली मच गई.

Also read…

एक सेल्फी बैंक खाते से उड़ा देगी सारे पैसे, जानें साइबर हैकर्स कैसे करते हैं अपराध

Tags

inkhabarinkhabar HINDI NEWSinkhabar latest newsLaddus in the templeMahant took a big decisiontirupati mandirtoday inkhabar hindi newsतिरूपति मंदिरमनकामेश्वर मंदिर
विज्ञापन