Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रामदेव पर बृजभूषण शरण सिंह का हमला बोले – 4 किलो दूध में दो चम्‍मच निरमा…

रामदेव पर बृजभूषण शरण सिंह का हमला बोले – 4 किलो दूध में दो चम्‍मच निरमा…

नई दिल्ली: गौंडा से बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार फिर बाबा रामदेव और पतंजलि पर वार किया है। दरअसल, बलरामपुर में बीजेपी सांसद ने रामदेव को ‘नकली खाद्य पदार्थ’ बनाने वालों का सम्राट कहा। साथ ही बृजभूषण सिंह लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह घर में गाय या भैंस […]

Advertisement
  • March 4, 2023 10:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: गौंडा से बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार फिर बाबा रामदेव और पतंजलि पर वार किया है। दरअसल, बलरामपुर में बीजेपी सांसद ने रामदेव को ‘नकली खाद्य पदार्थ’ बनाने वालों का सम्राट कहा। साथ ही बृजभूषण सिंह लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह घर में गाय या भैंस जरूर पाले। ताकि शुद्ध दूध और घी मिल सके।

रामदेव पर बोला हमला

बलरामपुर में शनिवार को बृजभूषण सिंह ने शक्ति स्मारक संस्थान में कहा- “रामदेव नकली खाद्य पदार्थ बेचने वालों का सम्राट है.. ऐसे लोग और भी हैं जो नकली माल बेचा करते है। .देश में नकली माल भरा पड़ा है।’ इससे बचने का उपाय बताते हुए वो कहते हैं – खुद के घरों में दूध पैदा करो ताकि सब खा सके।”

बृजभूषण सिंह ने कहा – “हम सुधरें जग सुधरे”, इस भावना के तहत दूध पैदा करो। अगर कहीं न्‍योता में जाओ तो पनीर मत खाओ, चार किलो दूध में दो चम्‍मच निरमा डाला जाता है। कबीर दास की उलटी बानी, बरसे कंबल भीगे पानी।’ त्‍योहार के सीजन में असली और नकली खोए की पहचान पर बात करते हुए उन्होंने कहा -‘असली खोए में लालपन पीलापन होता है और नकली खोया एकदम सफेद होगा।’

बताते चले कि पिछले साल दिसंबर में बृजभूषण शरण सिंह ने रामदेव बाबा पर वार करते हुए कहा – रामदेव ऋषि पतंजलि के नाम का दुरुपयोग करके करोड़ों का बिजनेस कर रहे हैं जबकि पतंजलि की जन्‍मस्‍थली उपेक्षित है। इसे लेकर बाद में पतंजलि की तरफ से कानूनी नोटिस भी भेजा गया।

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

Advertisement