नई दिल्लीः 2024 के लोकसभा चुनाव की मतगणना के बाद लंबे समय से प्रतीक्षित दिन आ गया है। देशभर में आज नतीजे घोषित किए जाएंगे. नेताओं से लेकर आमजन के मन में भी नई सरकार कौन सी होगी इस सवाल का जवाब जानने की बैचेनी है. वहीं परिणाम जानने से पहले ये जानने की उत्सुकता भी सभी के मन में होती है कि आखिर वोटों की गिनती शुरू कैसे होती है और इसका प्रोसेस क्या होता है. चलिए जानें।
चुनाव नियम, 1961 के नियम 54ए के अनुसार, डाक मतों की गिनती सबसे पहले रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) के डेस्क पर शुरू होती है। इस अवधि के दौरान, मतगणना शुरू होने से पहले आरओ द्वारा प्राप्त डाक मतपत्रों की ही गिनती की जाती हैं। वहीं, डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होने के 30 मिनट बाद ईवीएम से वोटों की गिनती शुरू होती है. अगर 14 ईवीएम की गिनती हो जाती है तो एक राउंड की गिनती मानी जाती है।
बता दें जब निर्वाचन क्षेत्र में डाक मतपत्र नहीं होते है तो EVM से मतों की गिनती निश्चित वक्त पर शुरू हो जाती है. मतों की गिनती के लिए मतदान केंद्र में इस्तेमाल की गई EVM की कंट्रोल यूनिट के साथ फॉर्म 17सी बेहद जरूरी होता है. वहीं EVM के सीयू से परिणाम जानने से पहले मतगणना अधिकारी ये सुनिश्चित कर लेते हैं कि उन पर लगी पेपर सील बरकरार हों और डाले गए कुल मत फॉर्म 17सी में उल्लिखित मतों से मेल खाते हों.
सभी मतदान केंद्रों के लिए फॉर्म 17सी अंतिम परिणाम शीट तैयार करने वाले अधिकारियों को फॉर्म 20 में भेजा जाता है। इसके बाद सीयू वोटों की गिनती के बाद ही वीवीपैट पर्चियों की गिनती शुरू होती है। सभी निर्वाचन क्षेत्रों में यादृच्छिक रूप से चुने गए पांच मतदान केंद्रों पर वीवीपैट वोटों का सत्यापन मतगणना पूरी होने के बाद ही किया जाएगा। यदि जीत का अंतर अस्वीकृत अनुपस्थित मतों की संख्या से कम होता है, तो परिणाम घोषित करने से पहले ऐसे सभी अस्वीकृत डाक मतपत्रों का अनिवार्य रूप से फिर से सत्यापन किया जाता है. वहीं जब दो उम्मीदवारों के बीच ड्रॉ हो जाता है या फिर दोनों को एक समान मत प्राप्त होते हैं, तो परिणाम लॉटरी द्वारा एलान किया जाता है.
देश के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतों में गिरावट आई है; 24 कैरेट…
शल मीडिया पर हर दिन कुछ नया और मजेदार वायरल होता रहता है। हाल ही…
उत्तर प्रदेश की एक महिला की शादी 15 साल पहले BHEL में इंजीनियर के पद…
वास्तु शास्त्र हमारे जीवन में ऊर्जा और संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है।…
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, अमित शाह ने डॉ अंबेडकर को लेकर कांग्रेस की…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की…