नई दिल्लीः बैरिया विधानसभा क्षेत्र में राज्य सड़क निधि की राशि से तीन सड़कों की मरम्मत की कवायद शुरू हो गई है. लोक निर्माण विभाग ने 1.28 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को सौंपा है। इन सड़कों के निर्माण से 17 गांवों के निवासियों को लाभ होगा और उनके आवागमन में सुविधा होगी। विभाग वर्तमान […]
नई दिल्लीः बैरिया विधानसभा क्षेत्र में राज्य सड़क निधि की राशि से तीन सड़कों की मरम्मत की कवायद शुरू हो गई है. लोक निर्माण विभाग ने 1.28 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को सौंपा है। इन सड़कों के निर्माण से 17 गांवों के निवासियों को लाभ होगा और उनके आवागमन में सुविधा होगी।
विभाग वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहा है। विभिन्न योजनाओं में सड़क पुनर्निर्माण प्रस्तावित है। इसके अलावा विभाग प्रस्तावित सड़कों के लिए प्री-टेंडर भी करा रहा है. विभाग ने राज्य सड़क निधि योजना के तहत बैरिया जिले में तीन सड़कों के निर्माण के लिए 1.28 करोड़ रुपये का प्रस्ताव सरकार को सौंपा है. मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, इन प्रस्तावों को जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
छपरा सारिब टीएस बंधा मार्ग 48 का पुनर्निर्माण
इंटर कॉलेज चकिया 40 का पुनर्निर्माण
छपरा सारिब से अनुसूचित बस्ती मार्ग तक का पुनर्निर्माण 40
सिकंदरपुर-बांसडीह-लालगंज सड़क को 6.81 करोड़ रुपये की लागत से उन्नत किया जा रहा है और सिकंदरपुर-बांसडीह-रेवती-बैरिया-लालगंज सड़क को समग्र मरम्मत और आधुनिकीकरण कार्यक्रम में शामिल किया गया है। विभाग ने मार्ग को आधुनिक बनाने के लिए 6.81 करोड़ रुपये का प्रस्ताव सरकार को सौंपा है। बताया जाता है कि यह सड़क तीन साल से खराब है. गड्ढामुक्ति अभियान के तहत इस मार्ग पर पहले भी कई बार निर्माण कार्य कराया जा चुका है। इस मार्ग का पुनर्निर्माण किया जा रहा है।
बता दें सड़क निर्माण कार्य जारी है. कई सड़कें प्रस्तावित की गई हैं और मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इसको देखते हुए प्रक्रिया भी शुरू की गई है।- डीके सिंह, अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग।
Khelo India University Games: गुवाहाटी में 19 फरवरी से शुरुआत, 20 खेलों में 4500 एथलीट लेंगे हिस्सा