Balasore Train Accident: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भुवनेश्वर एम्स में की बैठक, घायल लोगों के इलाज के संबंध में ली जानकारी

भुवनेश्वर: ओडिसा ट्रेन हादसा जो शुक्रवार 2 जून को घटित हुआ था उसमे लगभग 300 लोगों ने अपनी जान गवां दी और लगभग 1000 से भी ज्यादा लोग घायल हुए । इस विषय में आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज यानी 4 जून को एक बैठक रखी । घायल लोगों के इलाज के […]

Advertisement
Balasore Train Accident: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भुवनेश्वर एम्स में की बैठक, घायल लोगों के इलाज के संबंध में ली जानकारी

Apoorva Mohini

  • June 4, 2023 12:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

भुवनेश्वर: ओडिसा ट्रेन हादसा जो शुक्रवार 2 जून को घटित हुआ था उसमे लगभग 300 लोगों ने अपनी जान गवां दी और लगभग 1000 से भी ज्यादा लोग घायल हुए । इस विषय में आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज यानी 4 जून को एक बैठक रखी ।

घायल लोगों के इलाज के संबंध में हुई बैठक

बालासोर ट्रेन हादसे में भुवनेश्वर एम्स के वरिष्ठ डॉक्टरों और अधिकारियों के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बैठक की । इस बैठक में हुए हादसे और उसके कारणों पे बात होगी। साथ ही घायल लोगों के इलाज के संबंध में भी कुछ निर्णय लिए जाएंगे।

 

रेल मंत्री ने लिया कार्य का निरीक्षण

इस बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, कल पीएम मोदी ने ट्रैक को जल्दी सही करने का निर्देश दिया था। फिलहाल एक ट्रैक का कार्य पूरा हो गया है अब इलेक्ट्रिसिटी को सही करने का काम जारी है। आज ट्रैक को शुरू करने की कोशिश है। हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि बुधवार सुबह तक ट्रैक को सुचारू रूप से चालू करने का जो टारगेट रखा गया है, उसे पूरा कर लिया जाए। फिलहाल घटना को लेकर जांच कमेटी ने अपनी जांच पूरी कर दी है और घटना के कारणों का पता लगा लिया गया है।

स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे भुवनेश्वर

इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ओडिशा ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों को दी जा रही चिकित्सा सहायता का जायजा लेने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भुवनेश्वर का दौरा करने के लिए पहुंच चुके हैं। इससे पहले मांडविया ने घायलों के बेहतर इलाज के लिए दिल्ली से डॉक्टरों की एक टीम को एम्स भुवनेश्वर के लिए रवाना किया था।

21 डिब्बों को हटाया गया

बता दें, बालासोर में शुक्रवार को हुए रेल हादसे को 36 घंटे बीत चुके हैं। इसके अलावा घटनास्थल से पलटे सभी 21 डिब्बों को हटा लिया गया है। अब साइट को क्लियर किया जा रहा है। इसके अलावा इंजन को भी जल्द हटा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें –

Sharukh Khan: SRK के ऐड शूट में घुस गया तेंदुआ, मुंबई के नेशनल पार्क में चल रही थी शूटिंग

Balasore Train Accident: हादसे में नया मोड़,घायलों को अस्पताल ले जा रही बस का भी एक्सीडेंट

 

Advertisement