Balasore Train Accident: हादसे में नया मोड़,घायलों को अस्पताल ले जा रही बस का भी एक्सीडेंट

नई दिल्ली। ओडिशा के बालासोर में भीषण ट्रेन हादसे से अब लोगों को अस्पताल पहुंचाने का काम किया जा रहा है। ऐसे में एक और घटना सामने आई है। बालासोर से घायल यात्रियों को ले जा रही एक बस भी दुर्घटना का शिकार हो गई है। यह दुर्घटना पश्चिम मेदिनीपुर में हुई। इस हादसे के वजह से नेशनल हाईवे पर काफी भयंकर जाम लग गया है।

पटरी से उतरे 18 डिब्बे

बताया जा रहा है कि ये गाड़ी बालासोर से करीब 40 किलोमीटर दूर मालगाड़ी से जा टकराई। जिसके बाद स्लीपर कोच के तीन डब्बे छोड़कर बाकी सभी डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसा इतना ज्यादा भीषण था कि देखते ही देखते ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। इन डिब्बों में अभी भी भारी संख्या में यात्रियों के फंसे होने की खबर सामने आ रही है जिन्हें बचाने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं।

Tags

accident of bus carrying injuredbalasore train accidentbengluru hawdacoromandal expressCoromandel Expresscoromandel express accidentexpressed grief over the train accidentinvolved in the accident did not even have hair leftkarnatakknow what he said
विज्ञापन