नई दिल्ली। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए पीएम मोदी को शोक संदेश भेजा है. इस संदेश में पीएम किशिदा ने कहा है कि ओडिशा राज्य में रेल दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु और कई लोगों के घायल होने की खबर से मुझे गहरा […]
नई दिल्ली। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए पीएम मोदी को शोक संदेश भेजा है. इस संदेश में पीएम किशिदा ने कहा है कि ओडिशा राज्य में रेल दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु और कई लोगों के घायल होने की खबर से मुझे गहरा दुख हुआ है. जापान सरकार और जापान के लोगों की ओर से, मैं उन लोगों और उनके शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं, जिन्होंने अपनी जान गंवाई. मैं उन लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी प्रार्थना करता हूं जो इस हादसे में घायल हुए हैं.
#BalasoreTrainAccident | I am deeply saddened by the news of the loss of many precious lives and the injuries in the train accident in the State of Odisha. On behalf of the Government of Japan and people, I would like to express our heartfelt condolences to those who lost their… pic.twitter.com/NiUj6cDNYs
— ANI (@ANI) June 3, 2023
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि भारत के ओडिशा में हुई ट्रेन दुर्घटना की तस्वीरों और खबरों ने मेरा दिल तोड़ दिया है. इस मुश्किल घड़ी में कनाडा के लोग भारत के लोगों के साथ खड़े हैं. बता दें कि बालासोर ट्रेन हादसे में अब तक 261 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 650 से ज्यादा लोग घायल है.
Canadian PM Justin Trudeau condoles the loss of lives in #BalasoreTrainAccident
"The images and reports of the train crash in Odisha, India break my heart…At this difficult time, Canadians are standing with the people of India," he tweets. pic.twitter.com/j53ewCUHAa
— ANI (@ANI) June 3, 2023
इससे पहले पीएम मोदी ने शुक्रवार देर रात ओडिशा में हुए रेल हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि, ‘ओडिशा में ट्रेन हादसे से व्यथित हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायल जल्द स्वस्थ हों. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया. दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है.’
Distressed by the train accident in Odisha. In this hour of grief, my thoughts are with the bereaved families. May the injured recover soon. Spoke to Railway Minister @AshwiniVaishnaw and took stock of the situation. Rescue ops are underway at the site of the mishap and all…
— Narendra Modi (@narendramodi) June 2, 2023
यह हादसा कल शाम करीब 7 बजे बालासोर के बहानगा बाजार स्टेशन के पास हुआ, जब कोलकाता से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस और यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस डिरेल हो गई. इसके बाद कोरोमंडल ट्रेन एक मालगाड़ी से जा टकराई. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, पहले यशंवतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस डिरेल हुई और इसके कुछ डिब्बे दूसरी पटरी पर पलट गए और वे दूसरी तरफ से आ रही शामीमार-चेन्नई कोरमंडल से टकरा गए. इसके बाद कोरोमंडल ट्रेन के भी कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए और दूसरे ट्रैक पर मालगाड़ी से टकरा गए. कुछ डिब्बे तो मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गए.
ओडिशा ट्रेन हादसे की जांच करेगा ये अफसर, रेल मंत्री से इस्तीफे की हो रही मांग