नई दिल्ली। ओडिशा में शुक्रवार 2 जून को बालासोर में ट्रेन दुर्घटना में 288 लोगों की जान चली गई है। जिसपर विपक्षी दल लगातार केंद्र सरकार पर वार कर रही है। इस पर खेल और युवा मामलों के वर्तमान मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस समय घायलों व पीड़ितों की चिंता को प्राथमिकता देने की बात […]
नई दिल्ली। ओडिशा में शुक्रवार 2 जून को बालासोर में ट्रेन दुर्घटना में 288 लोगों की जान चली गई है। जिसपर विपक्षी दल लगातार केंद्र सरकार पर वार कर रही है। इस पर खेल और युवा मामलों के वर्तमान मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस समय घायलों व पीड़ितों की चिंता को प्राथमिकता देने की बात कह कर विपक्षी दलों को कड़ा जवाब दिया है।
घटना के कारणों और घायलों की मदद करने की बात कहते हुए अनुराग ठाकुर ने पीड़ितों के लिए तय मुआवजे के बारें में बताया और साथ ही विपक्ष को फटकार लगाई। उनका कहना है कि यह वो समय हैं जिसमें पूरे देश को एक जुट होना होगा ,हर समय राजनीती का समय नहीं होता है। विपक्षी दलों को राजनीती छोड़ कर इस वक्त मृतकों के परिवार और घायलों की मदद के बारें में सोचना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि इस हादसे के बाद सरकार को जो कदम उठाने थे उन्होंने उठाये है और आगे भी ऐसे ही कार्य करते रहेंगे।
#WATCH सरकार ने अपनी ओर से पूरा सहयोग करने का काम किया है। घटना के क्या कारण रहे उसकी जांच होगी। अभी घायलों की मदद करना प्राथमिकता है। राजनीतिक दलों को इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। इस हादसे में सरकार को जो कदम उठाने थे वे उठाए गए हैं: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, ठाणे,… pic.twitter.com/4I0xKF9Dc0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2023
यह हादसा कल शाम करीब 7 बजे बालासोर के बहानगा बाजार स्टेशन के पास हुआ, जब कोलकाता से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस और यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस डिरेल हो गई। इसके बाद कोरोमंडल ट्रेन एक मालगाड़ी से जा टकराई। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, पहले यशंवतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस डिरेल हुई और इसके कुछ डिब्बे दूसरी पटरी पर पलट गए और वे दूसरी तरफ से आ रही शामीमार-चेन्नई कोरमंडल से टकरा गए। इसके बाद कोरोमंडल ट्रेन के भी कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए और दूसरे ट्रैक पर मालगाड़ी से टकरा गए। कुछ डिब्बे तो मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गए।
यह भी पढ़ें –