भुवनेश्वर। बालासोर ट्रेन हादसे को 5 दिन हो चुके हैं. रेलवे प्रशासन हादसे के बाद अब स्थिति सामान्य करने में जुट गया है. 2 जून की शाम को हुए इस भीषण हादसे में ट्रेन नंबर 18641-कोरोमण्डल एक्सप्रेस बुरी तरह से प्रभावित हो गई थी. इस बीच अब कोरोमंडल एक्सप्रेस एक बार फिर से पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार हो गई है. हादसे के बाद आज 18641-कोरोमंडल एक्सप्रेस एक बार फिर खुलने जा रही है. बता दें कि बालासोर जिले के जिस बहनगा रेलवे स्टेशन पर पिछले शुक्रवार को दर्दनाक ट्रेन दुर्घटना हुई थी, वहां ट्रेन की सेवाएं मंगलवार को फिर से शुरू हो गई हैं.
जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार होने वाली 18641-कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन आज शालीमार (पश्चिम बंगाल ) रेलवे स्टेशन से दोपहर 3.20 पर रवाना होगी. इसके बाद शाम करीब 6: 30 बजे कोरोमंडल एक्सप्रेस बालासोर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. गौरतलब है कि ट्रैक बहाल होने के बाद बहनगा बाजार स्टेशन से अब तक वंदे भारत एक्सप्रेस समेत 70 से ज्यादा ट्रेनें गुजर चुकी हैं. हादसे के चार दिन बाद मंगलवार को जब चेन्नई से डाउन ट्रेन 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हादसे वाली जगह से गुजरी तो बड़ीं संख्या में लोग उसे देखने के लिए पहुंचे.
ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार (2 जून) को हुई भीषण रेल दुर्घटना में 288 लोगों की मौत हो गई, वहीं इस हादसे में 1100 से से ज्यादा लोग घायल हो गए. राज्य के प्रमुख सचिव पीके जेना ने बताया कि अब तक कुल 288 में से 205 शवों की पहचान हो चुकी है और उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. बाकि 83 शवों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. उन्हें पहचान के लिए एम्स भुवनेश्वर और अन्य अस्पतालों में रखा गया है. वहीं, डीआरएम भुवनेश्वर रिंकेश रॉय ने बताया कि घायल 1100 लोगों में से 900 की इलाज के बाद छुट्टी कर दी गई है. बाकी करीब 200 लोगों के राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र, पूछे ये सवाल
बालासोर ट्रेन हादसे पर दिग्विजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, रेल मंत्री का मांगा इस्तीफा
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…