Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बालासोर ट्रेन हादसा: सीबीआई का बड़ा एक्शन, रेलवे के तीन अधिकारियों को किया गिरफ्तार

बालासोर ट्रेन हादसा: सीबीआई का बड़ा एक्शन, रेलवे के तीन अधिकारियों को किया गिरफ्तार

भुवनेश्वर। बालासोर ट्रेन की जांच कर रही सीबीआई ने बड़ा एक्शन लेते हुए तीन रेलवे अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. तीनों अधिकारियों को गैर इरादतन हत्या की धारा-304 के तहत गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि ओडिशा के बालासोर में 2 जून को हुए भीषण रेल हादसे में 292 लोगों की मौत हो गई […]

Advertisement
बालासोर ट्रेन हादसा: सीबीआई का बड़ा एक्शन, रेलवे के तीन अधिकारियों को किया गिरफ्तार
  • July 7, 2023 7:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

भुवनेश्वर। बालासोर ट्रेन की जांच कर रही सीबीआई ने बड़ा एक्शन लेते हुए तीन रेलवे अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. तीनों अधिकारियों को गैर इरादतन हत्या की धारा-304 के तहत गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि ओडिशा के बालासोर में 2 जून को हुए भीषण रेल हादसे में 292 लोगों की मौत हो गई थी. साथ ही एक हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.

धारा-201 को भी जोड़ा गया

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने जिन तीन रेलवे अधिकारियों को गिरफ्तार किया है, उनमें एमडी आमिर खान (जूनियर सेक्शल इंजीनियर), अरुण कुमार महंत (जूनियर इंजीनियर) और पप्पू कुमार (टेक्नीशियन) शामिल हैं. इन सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा-304 (गैर इरादतन हत्या का केस) के साथ ही धारा-201 (अपराध के सबूतों को गायब करना या अपराध को लेकर गलत जानकारी पेश करना) भी जोड़ी गई है.

कई अधिकारियों पर गिरी गाज

बता दें कि बालासोर ट्रेन हादसे में अब तक रेलवे के कई अधिकारियों पर गाज गिर चुकी है. रेलवे के साउथ ईस्टर्न जोन की महाप्रबंधक अर्चना जोशी का तबादला कर दिया है. उनकी जगह अब अनिल कुमार मिश्रा को साउथ ईस्टर्न जोन का महाप्रबंधक बनाया गया है.

ओडिशा के बालासोर में फिर हादसा, मालगाड़ी के डिब्बे में लगी आग

Advertisement