भुवनेश्वर। ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे की जांच के लिए आज सीबीआई की टीम लगातार दूसरे दिन घटनास्थल पर पहुंची है. टीम के सदस्य हादसे वाली जगह पर सबूत जुटा रहे हैं. बता दें कि इससे पहले मंगलवार को भी सीबीआई की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया था. बालासोर में शुक्रवार (2 जून) को हुई भीषण रेल दुर्घटना में 288 लोगों की मौत हो गई, वहीं इस हादसे में 1100 से से ज्यादा लोग घायल हो गए.
इससे पहले ओडिशा के प्रमुख सचिव पीके जेना ने बताया कि अब तक कुल 288 में से 205 शवों की पहचान हो चुकी है और उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. बाकि 83 शवों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. उन्हें पहचान के लिए एम्स भुवनेश्वर और अन्य अस्पतालों में रखा गया है. वहीं, डीआरएम भुवनेश्वर रिंकेश रॉय ने बताया कि घायल 1100 लोगों में से 900 की इलाज के बाद छुट्टी कर दी गई है. बाकी करीब 200 लोगों के राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
बता दें कि, ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम हुए भीषण रेल हादसे को लेकर विपक्षी पार्टियों के नेता रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. एनसीपी प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस नेता राहुल गांधी रेल मंत्री के इस्तीफे की बात कह चुके हैं. इसके साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इसे लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अटल सरकार में जब मैं रेल मंत्री था, उस दौरान बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था. इसके बाद मैंने दुर्घटना की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र, पूछे ये सवाल
बालासोर ट्रेन हादसे पर दिग्विजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, रेल मंत्री का मांगा इस्तीफा
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…