नई दिल्ली। ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में मरने वालों की आधिकारिक संख्या 280 हो चुकी है, वहीं 900 से ज्यादा लोगों की घायल होने की खबर है। इस हादसे के बाद देश के हर कोने से लोग वहां पहुंच रहे हैं और पीड़ितों के लिए अपनी-अपनी तरफ से मदद करने का प्रयास कर रहे हैं। इसी दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी घटना स्थल पहुंची।
पश्चिम बंगाल सरकार ने बालासोर रेल दुर्घटना में मरने वाले राज्य के लोगों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये के मुआवजों की घोषणा की है। वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 1 लाख रुपये की और मामूली चोटों वाले लोगों के लिए 50,000 रुपये की घोषणा की है।
कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कल शाम हुए खौफनाक ट्रेन हादसे के मामले में बयान देते हुए केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बहुत लोगों की इस दुर्घटना में मृत्यु हो चुकी है। इस दर्दनाक हादसे ने सभी को रूला दिया…कहा जाता है कि हम ट्रेन में कवच लगा रहे हैं, इससे सारे हादसे रुक जाएंगे। कहां है कवच? तीन ट्रेन टकरा गई, कहां है कवच?
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने मृतकों और घायलों के लिए अपना दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि ओडिशा रेल दुर्घटना में जिनकी मृत्यु हुई है उनके परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। हम प्रार्थना करते हैं कि उनके परिवारों को ये दुख सहन करने की शक्ति दें। जो लोग अभी भी जख्मी है उन्हें स्वास्थ्य लाभ मिले इसकी भी हम कामना करते हैं।
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…