भुवनेश्वर। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार (2 जून) को हुई भीषण रेल दुर्घटना में 288 लोगों की मौत हो गई, वहीं इस हादसे में 1100 से से ज्यादा लोग घायल हो गए. राज्य के प्रमुख सचिव पीके जेना ने बताया कि अब तक कुल 288 में से 205 शवों की पहचान हो चुकी है और उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. बाकि 83 शवों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. उन्हें पहचान के लिए एम्स भुवनेश्वर और अन्य अस्पतालों में रखा गया है. वहीं, डीआरएम भुवनेश्वर रिंकेश रॉय ने बताया कि घायल 1100 लोगों में से 900 की इलाज के बाद छुट्टी कर दी गई है. बाकी करीब 200 लोगों के राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
पश्चिम बंगाल बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने पुलिस की मदद से दोनों रेल अधिकारियों के फोन को टेप किया और फिर उसे ट्विटर पर डाल दिया. दोनों रेल अधिकारियों के बीच की बातचीत इन्हें कैसे पता चली? इसके पीछे टीएमसी की साजिश है. बीजेपी नेता ने आगे कहा कि यह बातचीत कैसे लीक हुई इसकी जांच भी सीबीआई को करनी चाहिए. जरूरत पड़ने पर मैं इसके लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाऊंगा. उन्होंने आगे कहा कि इस दुखद हादसे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. ऐसा करके देश को बदनाम नहीं करना चाहिए. देश का कोई भी मुख्यमंत्री ऐसा नहीं करता है.
पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के आरोपों पर तृणमूल कांग्रेस ने जवाब दिया है. टीएमसी ने कहा है कि शुभेंदु अधिकारी अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. बता दें कि बालासोर हादसे को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी लगातार भाजपा पर हमलावर हैं. वे बीजेपी सरकार पर शवों की संख्या छिपाने का भी आरोप लगा चुकी हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बालासोर दुर्घटना में जिन लोगों ने अपने हाथ, पैर खो दिए हैं, ऐसे लोगों के लिए हमारी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. हम उनके परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देंगे.
ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र, पूछे ये सवाल
बालासोर ट्रेन हादसे पर दिग्विजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, रेल मंत्री का मांगा इस्तीफा
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…