चेन्नई। ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे पर तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने दुख व्यक्त किया है. इसके साथ ही उन्होंने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से फोन पर बात कर उन्हें हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है. सीएम स्टालिन ने ट्रेन दुर्घटना के बाद तमिलनाडु में एक दिन के राजकीय […]
चेन्नई। ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे पर तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने दुख व्यक्त किया है. इसके साथ ही उन्होंने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से फोन पर बात कर उन्हें हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है. सीएम स्टालिन ने ट्रेन दुर्घटना के बाद तमिलनाडु में एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा भी की है. बता दें कि ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे में अब तक 238 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 900 से ज्यादा लोग घायल है.
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन राजधानी चेन्नई में स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर पहुंचे हैं, यहां वे राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ बालासोर ट्रेन दुर्घटना की स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. उधर, तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन, शिव शंकर और अंबिल महेश ओडिशा के लिए रवाना हो गए हैं. तीनों मंत्री घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे का जायजा लेंगे.
#WATCH | Tamil Nadu CM MK Stalin arrives at the State Emergency Operation Centre in Chennai where state govt officials are monitoring the #BalasoreTrainAccident situation. pic.twitter.com/OiTT4WMRdl
— ANI (@ANI) June 3, 2023
ओडिशा रवाना होने से पहले चेन्नई एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि हम घटनास्थल का जायजा लेने के लिए और पाड़ितों से बातचीत करने के लिए वहां जा रहे हैं. तमिलनाडु के सीएम ने ओडिशा के सीएम से बात की है. मौके पर पहुंचकर आपको अपडेट करूंगा. तमिलनाडु में ट्रेन दुर्घटना से प्रभावित तमिल लोगों के लिए अस्पताल की सुविधा भी तैयार है.
We're going there to enquire for details. Tamil Nadu CM has spoken to Odisha CM. I will update you after reaching the spot. Hospital facilities are also ready for Tamilians in Tamil Nadu who got affected by Train accident: Tamil Nadu Min Udhayanidhi Stalin#BalasoreTrainAccident pic.twitter.com/ppj781skQn
— ANI (@ANI) June 3, 2023
हादसे का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जिनके परिवार के सदस्यों की इस हादसे में मृत्यु हो गई, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. उन्हें सरकार हर संभव मदद करेगी. रेलवे ने कल ही मुआवजे का ऐलान कर दिया था, जांच कमेटी का भी गठन किया गया है. रेलवे, NDRF, SDRF की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई. फिलहाल हमारा ध्यान बचाव कार्य पर है. राहत और बचाव कार्य खत्म होने के बाद ही बहाली का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले से ही बहाली के लिए मशीनें तैनात हैं.
#WATCH | Our focus is on rescue and relief operations. Restoration will begin after clearance from district administration. A detailed high-level inquiry will be conducted and the rail safety commissioner will also do an independent inquiry: Railways Minister Ashwini Vaishnaw… pic.twitter.com/yfCecv0FxB
— ANI (@ANI) June 3, 2023
यह हादसा कल शाम करीब 7 बजे बालासोर के बहानगा बाजार स्टेशन के पास हुआ, जब कोलकाता से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस और यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस डिरेल हो गई. इसके बाद कोरोमंडल ट्रेन एक मालगाड़ी से जा टकराई. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, पहले यशंवतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस डिरेल हुई और इसके कुछ डिब्बे दूसरी पटरी पर पलट गए और वे दूसरी तरफ से आ रही शामीमार-चेन्नई कोरमंडल से टकरा गए. इसके बाद कोरोमंडल ट्रेन के भी कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए और दूसरे ट्रैक पर मालगाड़ी से टकरा गए. कुछ डिब्बे तो मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गए.
ओडिशा ट्रेन हादसे की जांच करेगा ये अफसर, रेल मंत्री से इस्तीफे की हो रही मांग