बालासाहेब की विरासत मिट्टी में मिला दी! बंद कमरे में ओवैसी से मिल रहे उद्धव, इस नेता का बड़ा दावा

मुंबई/नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरो पर हैं. इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच वार-पलटवार का दौर तेज हो गया है. इस बीच सत्ताधारी शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता संजय निरुपम ने पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि उद्धव की AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी से नजदीकियां बढ़ रही हैं. ये देनों नेता मिलकर महाराष्ट्र के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

उद्धव ने हिंदुत्व से रिश्ता तोड़ा

संजय निरुपम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी के नेता ओवैसी और उनकी पार्टी का परदे के पीछे समर्थन कर रहे हैं. ये लोग राज्य का माहौल सांप्रदायिक बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने अब बालासाहेब के हिंदुत्व से रिश्ता तोड़ लिया है.

मुस्लिमों को भड़का रहा है MVA

निरुपम ने आदे कहा कि महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने पहले मराठा समाज के लोगों को भड़काया. अब वे लोग मुस्लिम समाज को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. शिवसेना नेता ने कहा कि चुनाव तो आते-जाते रहते हैं, लेकिन अगर एक बार राज्य का सामाजिक सद्भाव खत्म हो गया तो फिर इसे संभलते-संभलते कई बरस निकल जाएंगे.

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र: बदलापुर रेप केस के आरोपी अक्षय शिंदे की एनकाउंटर में मौत

Tags

bjpcongressinkhabarMaharashtra PoliticsOwaisiSanjay NirupamUddhav Thackeray
विज्ञापन