Balakot AirStrike Codename Bandar: पुलावामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया था. इस ऑपरेशन का कोडनेम बंदर रखा गया था. इस ऑपरेशन का मकसद जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को न नुकसान पहुंचाना था.
नई दिल्ली. IAF Balakot Surgical Strike Code Name Operation Bandar: पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर हमला किया था और इस ऑपरेशन को कोडनेम दिया गया था- ऑपरेशन बंदर. सूत्रों का कहना है कि बंदरों का हमेशा से ही भारत के युध्द इतिहास में काफी महत्व रहा है इसलिए इस ऑपरेशन का नाम बंदर रखा गया है. रामायण काल में जिस तरह हनुमान ने चुपचाप लंका में घुसकर पूरी लंका को जला दिया था वैसे ही भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में घुसकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया था.
एनएआई रिपोर्ट के अनुसार भारतीय वायु सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को नुकसान पहुंचाने के लिए जो स्ट्राइक की थी उसका कोडनेम ऑपरेशन बंदर था. इस ऑपरेशन की गोपनीयता बनाए रखने के लिए इस ऑपरेशन का कोडनेम रखा गया था. इश ऑपरेशन को इतने गोपनीय तरीके से अंजाम दिया गया था कि पाकिस्तान को उस समय तक इसकी भनक नहीं लगी, जब तक की भारतीय वायु सेना ने इस ऑपरेशन को अंजाम नहीं दे दिया था. हमले की जानकारी लगते ही पाकिस्तान इससे बौखला गया था. इसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय क्षेत्र में हवाई हमला किया था. जिसका भारत ने उसे मुंहतोड़ जवाब दिया था.
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला किया गया था जिसके बाद 26 फरवरी को भारतीय वायु सेना ने 12 मिराज-2000 फाइटर जेट को इस हमले को अंजाम देने के लिए भेजा था और इस हमले का मकसद जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को नुकसान पहुंचाना था. पुलावामा आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हुए थे. भारतीय सेना के सूत्रों का कहना है कि हमले की योजना को गुप्त रखने के लिए ऑपरेशन को यह नाम दिया गया था.