बाल ठाकरे: मुंबई। शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की आज 10वीं पुण्यतिथि है। महाराष्ट्र की सत्ता को रिमोट से कंट्रोल करने वाले बाल ठाकरे को लोग प्यार से बालासाहेब ठाकरे कहते थे। आज ही के दिन साल 2012 में उनका निधन हो गया था। बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपने […]
मुंबई। शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की आज 10वीं पुण्यतिथि है। महाराष्ट्र की सत्ता को रिमोट से कंट्रोल करने वाले बाल ठाकरे को लोग प्यार से बालासाहेब ठाकरे कहते थे। आज ही के दिन साल 2012 में उनका निधन हो गया था। बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपने पूरे परिवार के साथ शिवाजी पार्क पहुंचे और उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की। बता दें शिवाजी पार्क में ही शिवसेना संस्थापक का अंतिम संस्कार हुआ था। उनकी याद में पार्क में एक मेमोरियल बनाया गया है।
मुंबई: शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके परिवार के साथ अन्य पार्टी नेताओं ने दादर के शिवाजी पार्क में बालासाहेब ठाकरे को उनकी 10वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। pic.twitter.com/iLy5cCo2YM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 17, 2022
शिवसेना से बगावत कर दूसरा गुट बनाने वाले सीएम एकनाथ शिंदे ने बालासाहेब की पुण्यतिथि के एक दिन पहले ही शिवाजी पार्क पहुंचकर उन्हें श्रद्धाजंलि दे दी। बताया जा रहा है कि उद्धव गुट के समर्थकों से टकराव न हो इसलिए शिंदे गुट ने ऐसा किया है। सीएम शिंदे और उनके समर्थकों के शिवाजी पार्क से जाने के बाद शिवसैनिको ने बालासाहेब के मेमोरियल को गोमूत्र से साफ किया। जिसके बाद आज उद्धव गुट के नेता श्रद्धाजंलि अर्पित करने के लिए शिवाजी पार्क पहुंचे।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव