Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Bal Diwas Funny Jokes Video: बाल दिवस पर देखें बच्चों के ये मजेदार फनी जोक्स, हंसते हंसते हो जाएंगे लोट पोट

Bal Diwas Funny Jokes Video: बाल दिवस पर देखें बच्चों के ये मजेदार फनी जोक्स, हंसते हंसते हो जाएंगे लोट पोट

Bal Diwas Funny Jokes Video: बाल दिवस हर साल 14 नवंबर को मनाया जाता है. इस दिन आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन होता है. नेहरू जी बच्चों से काफी प्यार करते थे और बच्चे उन्हें प्यार से चाचा नेहरू कहा करता थे. इसलिए इस दिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. सभी स्कूलों में इस दिन कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है और इसे बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया जाता है.

Advertisement
Bal Diwas Funny Jokes Video
  • November 13, 2019 7:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली: बाल दिवस बच्चों के लिए बेहद खास दिन होता है. ऐसे में आप उनके इस खास दिन को और भी खास बना सकते हैं बाल दिवस के फनी जोक्स के साथ. बच्चे काफी मासूम होते हैं और उनकी खिलखिलाट से कीमती चीज कुछ नहीं होती है. तो क्यों ना इस दिन बच्चों  को खूब हंसाया जाए और उनके साथ हंसा भी जाए.

बाल दिवस बच्चों का दिन है. इस दिन कई स्कूलों में या तो पढ़ाई नहीं होता या पढ़ाई के साथ साथ मस्ती भी होती है. इस दिन बच्चों को गिफ्ट्स भी दिए जाते हैं.  आपको बता दें कि पहले बाल दिवस 20 नंबर को मनाया जाता था. लेकिन साल 1964 के बाद से यह 14 नवंबर को मनाया जा रहा है.

 साल 1954 को यूएन ने घोषणा की थी बाल दिवस को 20 नवंबर मनाया जाएगा. लेकिन जब 27 मई 1964 को पंडित जवाहरलाल नेहरू का निधन हुआ तो इसके बाद बाल दिवस उनके जन्मदिन पर यानि 14 नवंबर को मनाया जाने लगा. क्योंकि नेहरू जी को बच्चों से काफी लगाव था इसलिए बच्चों के प्रति उनके प्यार को देखते हुए सर्वसम्मति फैसला हुआ कि अब हर साल यह इसी दिन मनाया जाएगा.

आपको बता दें कि अलग-अलग देशों में बाल दिवस अलग-अलग दिन मनाया जाता है. देखिए बाल दिवस के कुछ मजेदार फनी जोक्स वीडियो.

https://www.youtube.com/watch?v=zq3WsLyOuRU

https://www.youtube.com/watch?v=Zy16dYZsyDM

https://www.youtube.com/watch?v=nsVu_wq1DRc

Also Read:

Happy Childrens Day 2019 Wishes: इस बाल दिवस फेसबुक, व्हाटसैप पर ये खूबसूरत मैसेज भेज ऐसे करें विश

Children’s Day 2019 Jawaharlal Nehru Quotes: कल 14 नवंबर को मनाया जाएगा बाल दिवस, बच्चों के चहेते चाचा नेहरू के जन्मदिन पर पढ़ें उनके फेमस 10 कोट्स

Tags

Advertisement