चंडीगढ़। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बजरंग दल मामले में आज पंजाब की संगरूर कोर्ट में पेश होंगे. इससे पहले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि सरकार में आने के बाद वो बजरंग दल पर बैन लगा देगी. खड़गे ने भी बजरंग दल को देश विरोधी संगठन […]
चंडीगढ़। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बजरंग दल मामले में आज पंजाब की संगरूर कोर्ट में पेश होंगे. इससे पहले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि सरकार में आने के बाद वो बजरंग दल पर बैन लगा देगी. खड़गे ने भी बजरंग दल को देश विरोधी संगठन बताया था. जिसे लेकर संगरूर की जिला अदालत ने कांग्रेस अध्यक्ष को मानहानि का नोटिस भेजा था.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल की तुलना अलकायदा और सिम्मी जैसे आतंकवादी संगठनों से करते हुए कहा था कि वह सत्ता में आने के बाद इस पर प्रतिबंध लगा देगी. उधर, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के बयान के खिलाफ बजरंग दल हिंद के संस्थापक हितेश भारद्वाज ने संगरूर कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर अदालत ने कांग्रेस अध्यक्ष को समन भेजा था.
कांग्रेस पार्टी के कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए जारी किए गए घोषणा पत्र के विरोध में बजरंग दल हिंद और हिंदू सुरक्षा परिषद के संस्थापक हितेश भारद्वाज ने संगरूर कोर्ट में मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ 100 करोड़ रूपये का मानहानि का केस किया है. इस मामले में संगरूर कोर्ट ने सीनियर डिविजन जज रमनदीप ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को 10 जुलाई को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था.
मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर पीएम मोदी का पलटवार, सांप को बताया भगवान शिव के गले की शोभा