भोपाल : बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद मध्य प्रदेश पुलिस भी सतर्क हो गई है. अब पुलिस ने पूरी सतर्कता बरतते हुए उनकी सुरक्षा को लेकर एसआईटी का गठन किया है. एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए 25 लोगों की एक टीम बनाई गई है.
बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब कथित बाबा को जान से मारने तक की धमकी मिली है. छतरपुर पुलिस ने इसे देखते हुए एक शिकायत भी दर्ज़ कर ली है. यह शिकायत पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के एक रिश्तेदार लोकेश गर्ग ने दर्ज कराई है. जानकारी के अनुसार बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चचेरे भाई लोकेश गर्ग को एक फोन कॉल आया था. कॉल पर किसी व्यक्ति ने धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी है. व्यक्ति ने अपनी पहचान बतौर अमर सिंह बताई थी.
लोकेश गर्ग द्वारा दर्ज़ करवाई गई FIR रिपोर्ट बमीठा थाने में दर्ज की गई है. बमीठा थाना पुलिस अब अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी है. धमकी भरी कॉल के बाद पुलिस ने धारा 506 और 507 के तहत मामला दर्ज़ किया है. छतरपुर के एसपी सचिन शर्मा ने भी इस शिकायत की पुष्टि की है. सचिन शर्मा ने मीडिया को बताया कि बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली है जिसके खिलाफ मामला दर्ज़ किया गया है.
उन्होंने बताया कि शख्स लगातार धीरेंद्र शास्त्री से बात करने की कोशिश कर रहा था. लेकिन उसकी बात बाबा धीरेंद्र शास्त्री से नहीं हो पाई शायद इसी बात से नाराज़ होकर उसने ये धमकी भरा कॉल किया हो. फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि कॉल करने वाला कौन था और उसके क्या इरादे थे. पुलिस के अनुसार अगले दो दिनों में पूरे मामले की तस्वीर साफ़ हो जाएगी।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने विवादों में घिरे बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का समर्थन किया है। उन्होंने अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति द्वारा धीरेंद्र शास्त्री पर लगाए गए आरोपों को मिथ्या बताया है। बीजेपी नेता ने कहा है कि उन्होंने बागेश्वर धाम के पीठाधीश का इंटरव्यू देखा है, जिसमें वो कहते हैं कि यह मेरा नहीं, मेरे ईष्ट का चमत्कार है। मुझे मेरे हनुमान जी और सन्यासी बाबा पर विश्वास है। सब उनकी ही कृपा से होता है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के पूर्व सांसद और प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के विवादित…
Mahakumbh 2025: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बयान…
अजमेर दरगाह पर चल रहे उर्स के दौरान रविवार (5 जनवरी) को रक्षा मंत्री राजनाथ…
Shahbaz Sharif On Kashmir: पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय अपने वादों पर खरा…
सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा चल रही है कि महाराष्ट्र की दो बड़ी पार्टियां, जो…
रविवार सुबह पुरी के जगन्नाथ मंदिर के ऊपर एक ड्रोन उड़ता हुआ देखा गया। ये…