छतरपुर : बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब कथित बाबा को जान से मारने तक की धमकी मिली है. छतरपुर पुलिस ने इसे देखते हुए एक शिकायत भी दर्ज़ कर ली है. यह शिकायत पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के एक रिश्तेदार लोकेश गर्ग ने दर्ज […]
छतरपुर : बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब कथित बाबा को जान से मारने तक की धमकी मिली है. छतरपुर पुलिस ने इसे देखते हुए एक शिकायत भी दर्ज़ कर ली है. यह शिकायत पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के एक रिश्तेदार लोकेश गर्ग ने दर्ज कराई है. जानकारी के अनुसार बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चचेरे भाई लोकेश गर्ग को एक फोन कॉल आया था. कॉल पर किसी व्यक्ति ने धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी है. व्यक्ति ने अपनी पहचान बतौर अमर सिंह बताई थी.
लोकेश गर्ग द्वारा दर्ज़ करवाई गई FIR रिपोर्ट बमीठा थाने में दर्ज की गई है. बमीठा थाना पुलिस अब अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी है. धमकी भरी कॉल के बाद पुलिस ने धारा 506 और 507 के तहत मामला दर्ज़ किया है. छतरपुर के एसपी सचिन शर्मा ने भी इस शिकायत की पुष्टि की है. सचिन शर्मा ने मीडिया को बताया कि बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली है जिसके खिलाफ मामला दर्ज़ किया गया है.
उन्होंने बताया कि शख्स लगातार धीरेंद्र शास्त्री से बात करने की कोशिश कर रहा था. लेकिन उसकी बात बाबा धीरेंद्र शास्त्री से नहीं हो पाई शायद इसी बात से नाराज़ होकर उसने ये धमकी भरा कॉल किया हो. फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि कॉल करने वाला कौन था और उसके क्या इरादे थे. पुलिस के अनुसार अगले दो दिनों में पूरे मामले की तस्वीर साफ़ हो जाएगी।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने विवादों में घिरे बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का समर्थन किया है। उन्होंने अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति द्वारा धीरेंद्र शास्त्री पर लगाए गए आरोपों को मिथ्या बताया है। बीजेपी नेता ने कहा है कि उन्होंने बागेश्वर धाम के पीठाधीश का इंटरव्यू देखा है, जिसमें वो कहते हैं कि यह मेरा नहीं, मेरे ईष्ट का चमत्कार है। मुझे मेरे हनुमान जी और सन्यासी बाबा पर विश्वास है। सब उनकी ही कृपा से होता है।
कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि क्यों सिर्फ हिंदू महात्मा पर प्रश्नचिह्न उठते हैं। जावरा दरगाह में लोग जमीन पर लोटते, पीटते हैं। लेकिन इस बारे में कोई बात नहीं करता हैं। क्या किसी ने कभी जावरा पर सवाल किया है। बता दें कि इसके साथ ही विजयवर्गीय ने धीरेंद्र शास्त्री पर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार