प्रयागराज। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों काफी विवादों में हैं। महाराष्ट्र के नागपुर में अंधश्रद्धा उन्मुलन समिति की ओर से केस दर्ज कराए जाने के बाद उनकी लोकप्रियता में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। इस बीच खबर आ रही है कि अब बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री संगम नगरी प्रयागराज […]
प्रयागराज। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों काफी विवादों में हैं। महाराष्ट्र के नागपुर में अंधश्रद्धा उन्मुलन समिति की ओर से केस दर्ज कराए जाने के बाद उनकी लोकप्रियता में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। इस बीच खबर आ रही है कि अब बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री संगम नगरी प्रयागराज में बागेश्वर धाम का दरबार लगाते नजर आएंगे।
बताया जा रहा है कि धीरेंद्र शास्त्री फरवरी महीने की शुरूआत में प्रयागराज आएंगे। महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के बाद अब बागेश्वर बाबा का दरबार यूपी में भी लगेगा। 2 फरवरी से संगम नगरी प्रयागराज में बागेश्वर बाबा का दरबार सजेगा। जानकारी के मुताबिक प्रयागराज शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर मेजा तहसील में धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम होगा।
प्रयागराज में आयोजित मां शीतला कृपा महोत्सव में भी बाबा धीरेंद्र शास्त्री शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक बागेश्वर बाबा माघ मेले में भी पहुंचकर संगम में आस्था की डुबकी लगा सकते हैं। गौरतलब है कि, महाराष्ट्र के नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति ने धीरेंद्र शास्त्री को चमत्कार दिखाने की चुनौती दी थी।
बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती देने वाले अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के उपाध्यक्ष श्याम मानव को जान से मारने की धमकी मिली है। जिसको देखते हुए नागपुर पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। बता दें कि श्याम मानव को पहले भी सुरक्षा मिली हुई थी, लेकिन अब इसे और भी ज्यादा बढ़ा दिया गया है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार