दिल्ली के रामलीला मैदान में लगेगा बागेश्वर बाबा का दरबार, 6 से 8 जुलाई के बीच कार्यक्रम

नई दिल्ली। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आने वाले हैं. दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन के रामलीला मैदान में बागेश्वर बाबा की कथा होने वाली है. यह कार्यक्रम 6 से 8 जुलाई के बीच होगा. इस दौरान दिव्य दरबार, कलश यात्रा और हवन का आयोजन भी किया जाएगा. 70-80 हजार […]

Advertisement
दिल्ली के रामलीला मैदान में लगेगा बागेश्वर बाबा का दरबार, 6 से 8 जुलाई के बीच कार्यक्रम

Vaibhav Mishra

  • July 5, 2023 9:54 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आने वाले हैं. दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन के रामलीला मैदान में बागेश्वर बाबा की कथा होने वाली है. यह कार्यक्रम 6 से 8 जुलाई के बीच होगा. इस दौरान दिव्य दरबार, कलश यात्रा और हवन का आयोजन भी किया जाएगा.

70-80 हजार लोग होंगे शामिल

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम 6 जुलाई से शुरु होगा. इसके अगले दिन 7 जुलाई को हवन और दिव्य का आयोजन होगा, साथ ही दिव्य दरबार लगेगा. इसके बाद 8 जुलाई को महा दर्शन कार्यक्रम होगा, जिसमें दिल्ली और आसपास के इलाकों के करीब 70 से 80 हजार लोग शामिल होंगे.

2 हजार पुलिस कर्मी होंगे मौजूद

कार्यक्रम के आयोजन वाले स्थान पर दो पंडाल लगाए गए हैं, जिसमें एक दिव्य दरबार होगा. जहां पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उपस्थित रहेंगे. वहीं इसके ठीक बगल में दूसरा पंडाल होगा, जहां पर बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाए जाएंगे, यहां हवन की व्यवस्था होगी. इस दौरान सारा कार्यक्रम भक्त स्क्रीन पर देख पाएंगे. सुरक्षा की दृष्टि से कार्यक्रम स्थल के पास करीब 2 हजार पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे.

….तो हम भारत ही नहीं पाकिस्तान को भी बना देंगे हिंदू राष्ट्र- गुजरात में दहाड़े बागेश्वर बाबा

Advertisement