Badrinath Dham: आज खुल गए बदरीनाथ धाम के कपाट, दर्शन के लिए पहुंचे तमाम श्रद्धालु

देहरादून: बर्फबारी और कड़ाके की ठंड में भू-बैकुंठ बदरीनाथ धाम के कपाट आज गुरुवार (27 अप्रैल) को श्रद्धालुओं के लिए खुल गए है। आज गुरुवार सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर कपाट खुलने के इस शुभ अवसर पर अखंड ज्योति के दर्शन करने के लिए तमाम श्रद्धालु धाम पहुंचे तो यात्रा पड़ावों पर चहल-पहल भी शुरू हो चुकी है।

जानकारी के मुताबिक कपाट खुलने के दौरान बदरीनाथ धाम में तकरीबन 20 हजार तीर्थयात्री पहुंचे। इसके अलावा कपाटोद्घाटन के लिए टिहरी राजा के प्रतिनिधि के तौर पर माधव प्रसाद नौटियाल भी बदरीनाथ धाम में मौजूद रहे।

वहीं बदरीनाथ यात्रा को लेकर लोगों में भी उत्साह और उल्लास का माहौल नजर आ रहा है। इतना ही नहीं यात्रा पड़ावों पर हर तरफ तीर्थयात्रियों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक बदरीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों और स्थानीय श्रद्धालुओं के लगभग 400 वाहन पहुंच गए हैं। साथ ही बदरीनाथ धाम में स्थित प्राचीन मठ-मंदिरों को भी गेंदे के फूलों से सजाया गया है।

#WATCH उत्तराखंड: बद्रीनाथ धाम के कपाट आज सुबह 7:10 बजे खुलेंगे। मंदिर को 15 क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया गया है। pic.twitter.com/KNicGzWUDZ

— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2023

माणा में तीर्थयात्रियों की चहल-पहल शुरू

जानकारी के अनुसार इस बार बदरीनाथ हाईवे पर कंचन गंगा और रड़ांग बैंड में हिमखंड पिघल गए हैं। इतना ही नहीं यहां अलकनंदा के किनारे कुछ इलाकों पर ही बर्फ जमी है। बता दें कि बदरीनाथ धाम के आंतरिक मार्गों पर अभी भी बर्फ जमी है, जिसे नगर पंचायत बदरीनाथ के पर्यावरण मित्रों की तरफ से साफ किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि साल 2013 की आपदा में बह चुके लामबगड़ बाजार में भी दुकानें खुलना शुरू हो गया हैं। वहीं देश के प्रथम गांव माणा में भी लोगों की चहल-पहल शुरू होने लगी है। कल बुधवार (26 अप्रैल) को बदरीनाथ धाम पहुंंचे अधिकांश श्रद्धालु माणा गांव पहुंचे है। साथ ही बदरीनाथ में आर्मी हेलिपैड से मंदिर परिसर तक सफाई का काम भी पूरा हो चुका है।

यह भी पढ़े : 

KKBKKJ : दूसरे दिन सलमान खान की फिल्म ने पकड़ी तेज रफ़्तार, वीकेंड पर कर सकती है धमाल

Raghav-Parineeti: परिणीति संग रिश्ते को लेकर राघव चड्ढा ने तोड़ी चुप्पी!, कहा- आगे और जश्न मनाने के कई मौके मिलेंगे

 

Tags

4 dham badrinathBadrinathbadrinath darshanBadrinath Dhambadrinath dham 2023badrinath dham kapat opening date 2023badrinath dham yatrabadrinath dham yatra 2020badrinath dham yatra 2023badrinath dham yatra by roadbadrinath mandirbadrinath templebadrinath temple historybadrinath tripbadrinath uttarakhandbadrinath videobadrinath vlogbadrinath yatrabadrinath yatra 2023haridwar to badrinathrishikesh to badrinath
विज्ञापन