Badrinath Dham: जानें कब खुलेंगे बद्रीनाथ के कपाट, 14 फरवरी को तय होगी तिथि

Badrinath Dham

नई दिल्लीः बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि निर्धारित करने के तहत गाडू घड़ा (तेल कलश) जोशीमठ के नृसिंह मंदिर जोशीमठ में पूजा-अर्चना और योग ध्यान के बाद रविवार को बदरी मंदिर पांडुकेश्वरर पहुंचा। यह तेल कलश 14 फरवरी को वसंत पंचमी पर्व के अवसर पर टिहरी के नरेंद्रनगर राजमहल में पहुंचाया जाएगा। इस दिन बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि और तेल कलश यात्रा का निर्धारण किया जाता है। बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की तारीख वसंत पंचमी को नरेंद्रनगर राजमहल में तय की जाएगी. श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। 14 फरवरी को डिमरी की केंद्रीय धार्मिक पंचायत के प्रतिनिधि तेल से भरा कलश राजमहल को सौंपेंगे.

14 फरवरी को तय की जाएगी तिथि

बात दें बाद में राजमहल से कलश में तिल का तेल भरकर बद्रीनाथ धाम भेजा जाता है। कपाट खुलने के बाद इसी तेल से भगवान बद्री विशाल की महाभिषेक पूजा की जाती है। मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि रविवार को नरसिंह मंदिर की दुकान से तेल कलश डिमरी पंचायत के अधिकारियों को सौंप दिया गया।

नरसिम्हा मंदिर और वासुदेव मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद वह पांडुकेश्वर स्थित बदरी योग ध्यान मंदिर पहुंचे, जहां बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने पूजा-अर्चना की। इससे पहले कुबेर देवरा समिति ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया।

14 फरवरी की सुबह पहुंचेगा कलश

13 फरवरी को कलश डिम्मर से ऋषिकेश और 14 फरवरी की सुबह नरेंद्रनगर राजमहल पहुंचाया जाएगा। वहां मंदिर के कपाट खुलने की तारीख के साथ तेल कलश यात्रा की भी तिथि तय की जाएगी। इस मौके पर ब्रिगेडियर एमएस ढिल्लन, पूर्व धर्माधिकारी आचार्य भुवन चंद्र उनियाल, पं.मोहित सती, ज्योतिष डिमरी, कुबेर देवरा समिति के अनूप भंडारी, राजेश मेहता, प्रधान बबीता पंवार आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- http://Ganesh Jayanti 2024: जानें कब है गणेश जयंती, देखें शुभ मुहूर्त और तिथि

Tags

Badrinath Dham KapatBadrinath Dham NewsBadrinath Dham News in hindiBadrinath Kapat Open DateBadrinath News in hindichamoli-generalinkhabaruttarakhand news"
विज्ञापन