नई दिल्ली। मौसम वैज्ञानिकों ने दिल्ली, नोएडा और गुड़गांव समेत दिल्ली एनसीआर के अधिकतर इलाकों में शुक्रवार को बारिश और ठंडी हवाएं चलने का अनुमान लगाया है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो ऐसी स्थिती अगले 3-4 दिनों तक बनी रह सकती है।
बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों की इच्छा अब पूरी होने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार एक-दो जगहों पर बरसात हो सकती है। इसके साथ ही ठंडी हवाएं चलेंगी और तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी। आज का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। इसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में अगले पांच दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज सुबह-सुबह बारिश हुई है। हालांकि मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में भी बारिश होने की संभावना जताई है। गौरतलब है कि दिल्ली एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से गर्मी से लोगों का हाल बेहाल था। लेकिन अब बारिश से उनको राहत मिलेगी।
भारतीय मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि शुक्रवार यानी आज सुबह देश के 60 से 70 फीसदी हिस्सों में बादल छाए रहे। वहीं कई इलाकों में बारिश भी दर्ज की गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले पांच दिनों तक देश के कई बड़े राज्यों जैसे हैदराबाद, बैंगलुरू, मुंबई, पुणे, कोलकाता और दिल्ली में बारिश हो सकती है। वहीं सप्ताह के अंत में इसका सबसे अधिक असर दिखेगा।
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…