Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Badami constituency Election Results Declared: बादामी में 1,696 वोटों से जीते सिद्धारमैया, बीजेपी के श्रीरामुलु को हराया

Badami constituency Election Results Declared: बादामी में 1,696 वोटों से जीते सिद्धारमैया, बीजेपी के श्रीरामुलु को हराया

Badami constituency Election Results Declared: कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार सिद्धारमैया के नामांकन चलते प्रतिष्ठित हुई बादामी सीट पर भी मतगणना शुरू खत्म हो चुकी है. सिद्धारमैया ने यहां बीजेपी के उम्मीदवार श्रीरामुलु को हराकर जीत हासिल की है. कर्नाटक चुनाव में इस सीट को VIP सीट के तौर पर देखा जा रहा .था. सिद्धारमैया का मुकाबला यहां जनता दल (सेक्युलर) ने हनुमंत मावनामारड से भी था.

Advertisement
Badami constituency Election Results 2018 in Hindi Live Updates
  • May 14, 2018 10:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बेंगलुरुः कर्नाटक विधानसभा की बादामी सीट के लिए मतगणना खत्म हो चुकी है. इस सीट पर सिद्धारमैया ने 1,696 वोटों से बीजेपी के श्रीरामुलु को हराया. बादामी कर्नाटक विधानसभा की सीट नंबर 23 है. इस सीट पर सिद्धारमैया का मुकाबला श्रीरामुलु के अलावा  जनता दल (सेक्युलर) के हनुमंत मावनामारड से था. श्रीरामुलु को इस सीट पर 65903 वोट मिले वहीं सिद्धारमैया को 67,599 .वोट मिले.

कर्नाटक विधानसभा सीट संख्या-23 बादामी विधानसभा क्षेत्र बागलकोट लोकसभा क्षेत्र के अंतरर्गत आती है. साथ ही बादामी बागलकोट जिले का एक शहर है और एक तालुका मुख्यालय है. इस सीट की क्षेत्रीय राजनीति की बात करें तो यहां मौजूदा समय में कांग्रेस के विधायक और दिग्गज नेता चिम्मानकट्टी बलप्पा भीमप्पा ने कमान संभाली हुई है. 2013 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भीमप्पा ने जनता दल (सेक्युलर) के उम्मीदवार महांतेश गुरुपडप्पा ममदपुर को 15,113 वोटों से हराकर इस सीट पर जीत हासिल की थी.

 

 

Tags

Advertisement