बिहार के सीतामढ़ी-शिवोहर में बाढ़ से बुरा हाल, टूटा बांध, कई गांवों में घुसा पानी, जमैका के PM आज पहुंचेंगे भारत

नई दिल्ली: बिहार के कई जिलों में नदियां उफान पर हैं. बांध टूटने से आसपास के सभी गांवों में पानी घुसने लगा है. सीतामढ़ी और शिवहर में बाढ़ जैसे हालात दिख रहे हैं. सीतामढ़ी के बेलसंड प्रखंड के मधकौल में बागमती का तटबंध टूट गया है. करीब 20 फीट तक तटबंध टूटने से कई गांवों में नदी का पानी फैल गया है.

1. बिहार के सीतामढ़ी-शिवोहर में बाढ़

पिछले रविवार (29 सितंबर) तक के अपडेट के मुताबिक जिले की कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. अगर बारिश आगे भी जारी रही तो जिले में बाढ़ की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. लगातार हो रही बारिश से शिवहर जिले में एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. जिला प्रशासन ने बताया कि बागमती नदी खतरे के निशान से 90cm ऊपर बह रही है. जिला प्रशासन की टीम तैयार है. नदी की तलहटी में बसे बराही गांव के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है.

2. जमैका के PM आज पहुंचेंगे भारत

जमैका के प्रधान मंत्री एंड्रयू होल्नेस भारत की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर सोमवार, 30 सितंबर को नई दिल्ली पहुंचेंगे. होल्नेस की यह पहली भारत यात्रा होगी. यह जमैका के किसी प्रधानमंत्री की भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा भी होगी। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री होल्नेस कई बार बहुपक्षीय बैठकों के दौरान मिल चुके हैं.

3. आज कानपुर में कितने बजे मैच….

भारत-बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज का दूसरा और लास्ट मैच कानपुर के (ग्रीन पार्क स्टेडियम) में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच में भारी बारिश ने सारा मजा किरकिरा कर दिया है. पहले दिन खराब मौसम के बावजूद मैच में 35 ओवर का खेल हुआ, लेकिन दूसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. कानपुर टेस्ट मैच का चौथा दिन आज यानी सोमवार को खेला जाना है. वेदर वेबसाइट के मुताबिक सुबह 23 फीसदी बारिश का अनुमान है. वहीं, दोपहर में यह संभावना घटकर 9 फीसदी रह जाएगी. यानी मैच दोपहर में शुरू किया जा सकता है.

4. CM हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा-

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि मैंने सोनीपत, जुलाना और कालका में बैठकें कीं. फीडबैक बहुत पॉजिटिव है और BJP निश्चित रूप से सरकार बनाएगी. लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी सभी रैलियों में संविधान की प्रति लेकर जाते थे. अब कहां गया संविधान? अब वो ये नहीं कहते कि संविधान ख़तरे में है. लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने पेंशन और अग्निवीर योजना की बात की थी, लेकिन अब वह इनकी बात नहीं करते. अब उनका कहना है कि वह आरक्षण खत्म करने के पक्ष में हैं. उन्होंने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद से हटाने की अंतरराष्ट्रीय साजिश के तहत लोकसभा चुनाव के दौरान देश भर में झूठ फैलाया.

5. दिल्ली सरकार की गड्ढा मुक्त अभियान

दिल्ली सरकार का सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान आज से शुरू हो रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री आज यानि 30 सितंबर को करेंगे सड़कों का निरीक्षण. CM आतिशी कालकाजी में सड़क का निरीक्षण करेंगी. पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया, मंत्री सौरभ भारद्वाज पटपड़गंज में निरीक्षण करेंगे. मंत्री गोपाल राय यमुना विहार में सड़क का निरीक्षण करेंगे.

Also read…

कोसी के कहर से थर्राया बिहार, 12 जिलों के 200 गांव डूबे, सड़क पर उतरी नाव

Tags

bad situation due to flood in BiharBihar floodCM आतिशीCM हिमंत बिस्वा सरमाinkhabarinkhabar HINDI NEWSinkhabar latest newsKanpur Test Matchtoday inkhabar hindi newsएंड्रयू होल्नेसजमैका के PMसीएम हिमंत बिस्वा
विज्ञापन