पटना. अब बिहार में सिगरेट पीने वालों के लिए बुरी खबर है. अब बाजार में खुली सिगरेट नहीं बिकेगी. जिनको सिगरेट पीना है, उनको पूरा पैकेट लेना होगा. बिहार सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि जो ऐसा नहीं करेगा, उस पर कार्रवाई होगी, जुर्माना लगेगा. सरकार का मानना है कि ऐसा करके कम उम्र के बच्चों को धूम्रपान से दूर रखा जा सकता है. क्योंकि खुली सिगरेट बच्चों को आसानी से मिल जाती है. सूबे में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम को मजबूती देने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक लोकेश कुमार सिंह ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है. इस संबंध में सभी जिला जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेज दिया गया है. जिलाधिकारी जिला तंबाकू नियंत्रण समिति के अध्यक्ष होते हैं.
बिहार सिगरेट की खुदरा बिक्री पर रोक लगाकर ऐसा करने वाला बिहार देश का 12 वां प्रदेश बन गया. इससे पहले उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, सिक्किम, जम्मू कश्मीर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मिजोरम, चंडीगढ़, पंजाब और दिल्ली ने भी खुली सिगरेट की बिक्री पर रोक लगा रखी है. तंबाकू नियंत्रण में बिहार सरकार की सहयोगी संस्था सीड्स के कार्यपालक निदेशक दीपक मिश्रा ने कहा- इसका व्यापक असर होगा. चूंकि 80 फीसदी लोग खुली सिगरेट खरीदते हैं. यह आदेश ईमानदारी से अंजाम पाया तो एक बड़ी जमात धूम्रपान से दूर होगी.
आंकड़ों के अनुसार देश में हर साल 12 लाख लोगों की मौत तंबाकू जनित बीमारियों से हो रही है. अगर इस पर रोक नहीं लगी तो यह संख्या आनेवाले समय में दोगुनी हो जाएगी. बिहार में 53.5 फीसदी लोग तंबाकू का सेवन करते हैं. इसमें 9 प्रतिशत लोग धूम्रपान करते हैं. बिहार के अलावा 11 राज्यों में खुली सिगरेट की बिक्री पर प्रतिबंध हैं.
खाने के बाद सिगरेट का सेवन हो सकता है जानलेवा, यकीन नहीं आता तो पढ़िए ये रिपोर्ट!
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…