लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा को लेकर कहे विवादित टिप्पणी से बखेड़ा खड़ा हो गया है। उन्होंने राणा सांगा को गद्दार कहकर नया विवाद सामने ला दिया। कांग्रेस नेता रहे आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सपा नेता के बयान पर प्रतिक्रिया दी है।

बाबर की नाजायज औलाद

कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अखिलेश यादव को टैग करके उनसे माफ़ी की मांग की है। प्रमोद कृष्णम ने लिखा है कि राणा “सांगा”और वीर “सावरकर”को ग़द्दार बताना, बाबर की “नाजायज़” औलादों की राष्ट्र विरोधी “सोच” का नतीजा है। बता दें कि अखिलेश के सांसद ने शुक्रवार (21 मार्च) को राज्यसभा में कहा था कि मुसलमान अगर बाबर की औलाद है तो फिर हिन्दू भी तो गद्दार राणा सांगा की औलाद है।

क्या है मामला

सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा था कि बीजेपी वाले कहते रहते हैं कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है तो हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को कौन लाया? राणा सांगा बाबर को भारत इसलिए लाया ताकि वो इब्राहिम लोदी को हरा सके। अगर मुसलमान बाबर के वंशज हैं तो आप (हिंदू) देशद्रोही राणा सांगा के वंशज हैं। अगर आप बाबर की आलोचना करते हैं तो राणा सांगा की क्यों नहीं?

 

इंटरनेट पर क्या-क्या सर्च करते हैं जस्टिस वर्मा? सारा रिकॉर्ड अब देखेगा पूरा भारत, CJI खन्ना के आदेश पर दिल्ली HC ने लिया बड़ा एक्शन