Babulal Gaur on Congress ticket: मध्य प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने कहा है कि उन्हें कांग्रेस ने टिकट देने का ऑफर किया है. उन्हें कांग्रेस की ओर से भोपाल से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया गया है. हालांकि अभी बाबूलाल गौर इस पर कहा कि वो अभी इस ऑफर पर विचार कर रहे हैं.
भोपाल. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर को टिकट ऑफर किया है. इस बारे में जानकारी बाबूलाल गौर ने दी है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें भोपाल सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है. इस बारे में जानकारी देते हुए बाबूलाल गौर ने कहा कि ‘विरोधी दलों के साथ मेरे रिश्तों की हमेशा तारीफ करने वाले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मुझे लोकसभा चुनाव में भोपाल सीट से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है. मैं इस ऑफर से आश्चर्य में था लेकिन मैंने उन्हें जवाब दे दिया है कि मैं इसपर विचार करूंगा.’
उनके इस जवाब पर कहा जा रहा है कि बाबूलाल अभी भी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं वो अभी राजनीति से दूर नहीं जा रहे हैं. हालांकि इस बारे में उन्होंने 2018 में भी दे दिए थे. भले ही मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में भाजपा हारी हो लेकिन बाबूलाल गौर ने कहा था कि उनके राजनीति के करियर के खत्म होने पर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी.
कांग्रेस के ऑफर पर उन्होंने कहा, ‘मैंने कांग्रेस से कहा है कि मैं उनके ऑफर पर विचार करूंगा लेकिन बहुत समय निकल गया है और मैं किसी भी तरह की चुनौती के लिए तैयार हूं. फिर यह चाहे यह पार्टी से हो या दूसरी तरफ से.’ साथ ही उन्होंने दावा किया है कि इसके बाद ऐसी और उठापटक राजनीति में होनी है. उन्होंने प्रियंका गांधी के राजनीति में आने पर भी अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि ‘यह कांग्रेस के लिए अच्छा हो सकता है’