September 8, 2024
  • होम
  • बाबू तुमसे न हो पाएगा… लोकसभा में राहुल गांधी को देखकर बोले पीएम मोदी, Video

बाबू तुमसे न हो पाएगा… लोकसभा में राहुल गांधी को देखकर बोले पीएम मोदी, Video

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने राहुल की ओर देखते हुए कहा कि तुमसे न हो पाएगा. अब तो पूरा देश जान गया है कि तुमसे न हो पाएगा.

पीएम मोदी ने क्या कहा?

पीएम ने कहा कि कल हमने सदन में बचकाना हरकतें देखीं. ये पूरी तरह बालक बुद्धि का विलाप है. बालक बुद्धि में न तो बोलने का ठिकाना होता है और न ही उनमें कोई व्यवहार का ठिकाना होता है. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी, राहुल गांधी के सोमवार के भाषण को लेकर उनपर निशाना साध रहे थे.

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि ये बालक बुद्धि जब पूरी तरह सवार हो जाती है तो ये सदन में भी किसी के गले पड़ जाते हैं. जब ये बालक बुद्धि अपनी सीमाएं खो देती है तो फिर ये सदन में बैठकर आंखें मारने लगते हैं. इनकी सच्चाई को अब पूरा देश समझ गया है. यही वजह है कि देश आज इनसे कह रहा है कि तुमसे नहीं हो पाएगा.

शोले फिल्म का दिया उदाहरण

प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने बयानबाजी में अब शोले फिल्म को भी पछाड़ दिया है. ये लोग अब कह रहे हैं कि हम तीसरी बार ही तो हारे हैं. अरे मौसी, 13 राज्यों में भले ही शून्य सीटें आईं हों, लेकिन हीरो तो है न. अरे मौसी, पार्टी की लुटिया भले ही डूब गई हो, लेकिन पार्टी सांसे तो ले रही है न.

यह भी पढ़ें-

उठकर कुछ भी बोल देते हो…खरगे और उपराष्ट्रपति में हुई बहसबाजी

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन