Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जायरा वसीम के साथ हुई छेड़छाड़ पर दंगल गर्ल ‘बबीता फोगाट’ ने की महिलाओं से अपील

जायरा वसीम के साथ हुई छेड़छाड़ पर दंगल गर्ल ‘बबीता फोगाट’ ने की महिलाओं से अपील

दिल्ली से मुंबई जाते वक्त विटारा फ्लाइट में जायरा वसीम के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई थी. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर रोते रोते अपनी साथ घटी घटना की जानकारी दी थी. इस घटना के बाद असल जिंदगी की धाक्कड़ छोरी बबीता फोगाट ने वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में बबीत फोगाट जायरा वसीम की हिम्मत की दांत देती हुई नजर आ रही हैं. साथ ही बबीता ने अन्य महिलाओं को भी सलाह दी.

Advertisement
जायरा वसीम
  • December 10, 2017 8:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

 

मुंबई: दंगल फिल्म की धाक्कड़ छोरी व एक्ट्रेस जायरा वसीम के साथ हुई छेड़छाड़ के बाद सोशल मीडिया पर कई रिएक्शन देखने को मिले. जायरा वसीम के साथ हुई घटना की निंदा करते हुए असल जिंदगी की धाक्कड़ छोरी बबीता फोगाट ने वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में बबीत फोगाट जायरा वसीम की हिम्मत की दांत देती हुई नजर आ रही हैं. साथ ही बबीता ने अन्य महिलाओं को भी सलाह दी.

दिल्ली से मुंबई फ्लाइट में जा रही जायरा वसीम के साथ विस्तारा फ्लाइट में छेड़खानी की घटना के बाद बबीता फोगाट ने ट्वीटर पर वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में बबीता फोगाट ने कहा कि आज रविवार जब सुबह सुबह उठी तो मैंने बहुत ही दिल को दुखाने वाली खबर को पढ़ा. पता चला दंगल फिल्म में फोगाट बहनों का रोल निभाने वाली अभिनेत्री के साथ किसी दंरीदे ने छेड़छाड़ की घटना घटी. मैं दरींदा इसीलिए कह रही हूं क्योंकि अच्छा इंसान कभी भी ऐसा गलत छेड़खानी की हरकत नहीं करता. मैं कहना चाहूंगी कि समाज किस दिशा में आगे बढ़ रहा है.

ऐसे लोगों को एक्सपोज करें. मैं महिलाओं को भी मजबूत और सतर्क रहने की सलाह देने चाहती हूं. अगर महिलाओं के साथ कोई भी ऐसी हरकत करता है तो सामने वाले के मुंह पर थपड़ लगाएं. और अंत में जायरा के लिए ये कहना चाहती हूं कि जिन्होंने दंगल फिल्म में फोगाट बहनों का इतना दमदार किरदार निभाया है, तो आपको किसी से डरने की जरूरत नहीं है आप रियल लाइफ में भी धाक्कड़ बनो. गौरतलब है कि दिल्ली से मुंबई जाते वक्त विटारा फ्लाइट में जायरा के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई थी. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर रोते रोते अपनी साथ घटी घटना की जानकारी दी थी.

दिल्ली से मुंबई जाते वक्त विटारा फ्लाइट में जायरा वसीम के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई थी. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर रोते रोते अपनी साथ घटी घटना की जानकारी दी थी. इस घटना के बाद असल जिंदगी की धाक्कड़ छोरी बबीता फोगाट ने वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में बबीत फोगाट जायरा वसीम की हिम्मत की दांत देती हुई नजर आ रही हैं. साथ ही बबीता ने अन्य महिलाओं को भी सलाह दी.

दंगल गर्ल जायरा वसीम के साथ फ्लाइट में छेड़छाड़, FIR दर्ज, आरोपी की शिनाख्त में जुटी पुलिस

सोशल मीडिया पर आमिर खान की फिल्मी बेटी का दिखा सेक्सी अवतार, आप भी देख हो जाएंगे फिदा

https://www.youtube.com/watch?v=qPsEmrkAwBw

Tags

Advertisement