चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने मोहाली में बब्बर खालसा इंटरनेशल के दो आतंकवादियों (Babbar Khalsa Terrorists Arrested) को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आतंकवादियों में करण उर्फ गुज्जर पुरिया और शरणजीत सिंह उर्फ सनी है. इन दोनों पर यूएपीए के दो मामले दर्ज हैं. जानकारी के मुताबिक, इन दोनों ने पाकिस्तान से 16 पिस्तौल स्मगल किए थे. पुलिस ने इसमें से चार आज रिकवर कर लिए हैं. बता दें कि पुलिस की एनकाउंटर में एक आतंकवादी के पैर में गोली लगी है. घायल आतंकी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मोहाली के एसएसपी संदीप गर्ग ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि हमने ड्रोन के जरिए सीमा पार से ड्रग्स और हथियारों की आपूर्ति के मामले में अक्टूबर में एफआईआर दर्ज की थी. इसमें हमने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. जांच के दौरान कल हमने अमृतसर से दो और लोगों को गिरफ्तार (Babbar Khalsa Terrorists Arrested) किया है. इनके नाम करण उर्फ गुज्जर पुरिया और शरणजीत सिंह हैं.
एसएसपी संदीप गर्ग ने कहा कि करण बटाला पुलिस को भी वांटेड था. शरणजीत सिंह के बारे में हमें मोहाली पुलिस और बटाला पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान जानकारी मिली. पुलिस से भागने की कोशिश के बीच मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लग गई. जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Also Read:
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…