Babbar Khalsa Terrorists Arrested: पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा के दो आतंकवादियों को किया गिरफ्तार

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने मोहाली में बब्बर खालसा इंटरनेशल के दो आतंकवादियों (Babbar Khalsa Terrorists Arrested) को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आतंकवादियों में करण उर्फ ​​गुज्जर पुरिया और शरणजीत सिंह उर्फ सनी है. इन दोनों पर यूएपीए के दो मामले दर्ज हैं. जानकारी के मुताबिक, इन दोनों ने पाकिस्तान से 16 पिस्तौल स्मगल किए थे. पुलिस ने इसमें से चार आज रिकवर कर लिए हैं. बता दें कि पुलिस की एनकाउंटर में एक आतंकवादी के पैर में गोली लगी है. घायल आतंकी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

#WATCH | Punjab: Mohali SSP Sandeep Garg says, "We registered an FIR in October in connection with the cross-border drugs and arms supply through drones. Five people were arrested in this. During the investigation of the case, yesterday we arrested two people from Amritsar namely… pic.twitter.com/YxD1V3jEU8

— ANI (@ANI) January 4, 2024

एसएसपी ने दी जानकारी

मोहाली के एसएसपी संदीप गर्ग ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि हमने ड्रोन के जरिए सीमा पार से ड्रग्स और हथियारों की आपूर्ति के मामले में अक्टूबर में एफआईआर दर्ज की थी. इसमें हमने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. जांच के दौरान कल हमने अमृतसर से दो और लोगों को गिरफ्तार (Babbar Khalsa Terrorists Arrested) किया है. इनके नाम करण उर्फ ​​गुज्जर पुरिया और शरणजीत सिंह हैं.

मुठभेड़ में आतंकी को लगी गोली

एसएसपी संदीप गर्ग ने कहा कि करण बटाला पुलिस को भी वांटेड था. शरणजीत सिंह के बारे में हमें मोहाली पुलिस और बटाला पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान जानकारी मिली. पुलिस से भागने की कोशिश के बीच मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लग गई. जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.


Also Read:

Tags

" Punjab News"Babbar KhalsaBabbar Khalsa TerroristBabbar Khalsa Terrorists ArrestedBreaking Newshindi newsIndia News In Hindiinkhabarlatest india news updatesNews in Hindipunjab poice Arrested Babbar Khalsa TerroristsPunjab Polie
विज्ञापन