लखनऊ. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक वरिष्ठ नेता रामाशीष ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों को हिंदू समुदाय को विभाजित करने के लिए विकृत किया गया है. उन्होंने कहा कि इन दिनों हिंदू कम्युनिटी को तोड़ने के लिए एक खतरनाक गेम प्लान किया जा रहा है. रामाशीष ने चेतावनी देते हुए कहा कि हिंदुओं में बिखराव करने के लिए बाबा साहब के विचारों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में हजारों युवाओं को संबोधित करते हुए कास्ट सिस्टम को खत्म करने का आह्वान किया.
आरएसएस नेता ने आगे कहा कि बाबा साहब अंबेडकर हिंदू धर्म के खिलाफ नहीं थे बल्कि जातिवाद के खिलाफ थे. यही कारण है कि उन्होंने इस्लाम या ईसाई धर्म के बजाय बौद्ध धर्म अपनाया जो कि हिंदू धर्म का ही हिस्सा है. भारत भगवान बुद्ध की भूमि है. जापान, चीन और श्रीलंका के सारे बौद्धिस्ट भगवान बुद्ध की भूमि के दर्शन के लिए भारत आते हैं और आते रहेंगे. इसके साथ ही उन्होंने सलाह दी कि सभी को बाबा साहब के हिंदुत्व पर विचार जानने के लिए उनकी बायोग्राफी पढ़नी चाहिए.
रामाशीष ने कहा कि भारत में पहले जाति प्रथा नहीं थी. यह प्रथा हिंदुओं को बांटने के लिए अंग्रेजों ने शुरू की और अनुसूचित जाति ड्राफ्ट की. वे रविवार को कानपुर रोड एलडीए कॉलोनी सेक्टर सी 1 स्थित जन जाग्रति पार्क में संघ समागम का आयोजन में बोल रहे थे. बताया जा रहा है कि इसमें 51 सौ स्वयं सेवकों ने हिस्सा लिया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि देश की प्रगति सीधे देश के हिंदुओं से जुड़ी हुई थी.
कम्युनिस्ट पार्टियों पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि वे आजादी के इतिहास में आरएसएस के योगदान के बारे में पूछते हैं. इस पर उन्होंने आरएसएस के संस्थापक डॉ केशव बलिरम हेडगेवार की भूमिका के बारे में सभा में उपस्थित लोगों को अवगत कराया. रामाशीष बिहार एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के प्रज्ञा प्रवाह प्रमुख हैं.
प्रकाश अंबेडकर ने साधा पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना, कहा- हमारी लड़ाई दिल्ली में बैठे शख्स से है
‘संविधान बचाओ’ रैली में बोले राहुल गांधी, 2019 में जनता बताएगी अपने मन की बात
कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के बुलढाणा से बाल झड़ने के अप्रत्याशित मामले सामने आने लगे…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजित पवार खुद भी चाहते हैं कि चाचा शरद पवार वाली…
7 महीने तक उसने अपनी बेटी के साथ संबंध बनाये। लगातार संबंध बनाने से लड़की…
शिकार के लिए पाकिस्तान आईं पंजाब की सीएम मरियम नवाज के यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद…
बांग्लादेश के सेंट मार्टिन द्वीप अब अराकान आर्मी के कब्जे में है। बता दें कि…
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बिधूड़ी के बयान से खुश नहीं हैं. भाजपा उनका टिकट काट…