Eng vs Pak: बाबर आजम के रिप्लेसमेंट ने ट्रोलर्स के मुंह पर जड़ा तामाचा, डेब्यू मैच में ठोक दिया शतक

नई दिल्ली: बाबर आजम को हाल ही में पीसीबी ने टेस्ट क्रिकेट टीम से ड्रॉप कर दिया था. उनकी खराब फार्म उनके लिए सिरदर्द बनी हुई है. इसी बीच उनके रिपलेसमेंट या फिर ये कहें कि उनके अपोनेंट कामरान गुलाम ने टीम में जगह मिलते ही बेहतरीन कारनामा कर डाला है. 29 वर्षीय कामरान गुलाम […]

Advertisement
Eng vs Pak: बाबर आजम के रिप्लेसमेंट ने ट्रोलर्स के मुंह पर जड़ा तामाचा, डेब्यू मैच में ठोक दिया शतक

Neha Singh

  • October 16, 2024 12:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: बाबर आजम को हाल ही में पीसीबी ने टेस्ट क्रिकेट टीम से ड्रॉप कर दिया था. उनकी खराब फार्म उनके लिए सिरदर्द बनी हुई है. इसी बीच उनके रिपलेसमेंट या फिर ये कहें कि उनके अपोनेंट कामरान गुलाम ने टीम में जगह मिलते ही बेहतरीन कारनामा कर डाला है. 29 वर्षीय कामरान गुलाम ने बाबर की जगह मिले मौके को पूरी तरह से भुनाते हुए शतक जड़ डाला है. जिसके बाद सभी ट्रोलर्स की बोलती बंद हो गई है.

डेब्यू में ही कर डाला कारनामा

मुल्तान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला चुना था. पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद के आउट होने के बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने आए कामरान गुलाम ने टी ब्रेक तक ही 75 रन ठोक डाला. उसके बाद अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने देखते ही देखते शानदार शतक ठोक दिया. शतक जड़ने के बाद खुशनुमा अंदाज में वे ड्रेसिंग रूम के तरफ फ्लाइंग किस देते नजर आए. कामरान ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 224 गेंदों में 118 रन बनाकर शोएब बशीर की गेंद पर क्लीन बोर्ड हो गए. अपने डेब्यू मैच में ही शतक जड़ उन्होंने सबका मुह बंद कर दिया है.

खराब प्रदर्शन से जूझ रहे थे बाबर

दरअसल, बाबर के रिपलेस होने के बाद उनकी जगह टीम में शामिल हुए कामरान के इस फैसले को पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी फकहर जमान के साथ कई क्रिकेट एक्सपर्ट PCB के इस निर्णय का जमकर विरोध कर रहे थे. बाबर का प्रदर्शन दिसंबर 2022 से बहुत ही घटिया रहा है. उन्होंने साल 2022 के बाद कोई अर्धशतक तक नहीं जड़ा है. बात करें अगर उनके शतक की तो आखिरी बार बाबर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दिसंबर 2022 में 161 रनों की पारी खेली थी. जिसके  बाद वे 50 रन के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए हैं.

 

Advertisement