नई दिल्लीः दिल्ली के राम रहीम कहे जा रहे फर्जी बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित के कथित आश्रमों पर छापेमारी में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जयहिंद विजय विहार स्थित बाबा के आश्रम पहुंचीं. स्वाति जयहिंद ने आश्रम से पांच लड़कियों को छुड़ाया. स्वाति ने बाबा के आश्रम से बरामद किताब के कुछ अंशों का जिक्र करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित सिखाता है सिर्फ बच्चियां बाबा को समर्पण करेंगी. शादी न करेंगी. आदमियों का समर्पण नहीं कराया जाता है. कल बाबा के मोहन गार्डन आश्रम पे जब गए, तो कुछ किताब मिलीं. जरा देखिए बाबा का ‘ज्ञान’. पता नहीं मां-बाप अपनी छोटी बच्चियों को जल्लादों को क्यों सौपते हैं.’
स्वाति जयहिंद ने आगे लिखा, ‘बाबा के साथ लव परसेंटेज, लवली और लवलीन होना एवं बाप के साथ सोने से गंदे स्वप्न नहीं आते. ये है बाबा का ज्ञान. खुद को कृष्ण भगवान बताके 16000 गोपियों की चाह रखने वाला ये बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित घिनौना एवं पूरी तरह फर्जी है. इसको बन्द करो.’ वीरेंद्र देव के एक के बाद एक आश्रम पर छापेमारी के साथ ही लड़कियों की उम्र की भी जांच की जा रही है. डीसीपी ने इस बात की पुष्टि की है. माना जा रहा है कि आश्रम में दर्जनों नाबालिग लड़कियों को रखा गया था. लिहाजा दिल्ली महिला आयोग की देखरेख में रिहा कराई गई लड़कियों की जांच की जाएगी. सभी लड़कियों का मेडिकल कराने के बाद उन्हें महिला आयोग के समक्ष पेश किया जाएगा.
बताते चलें कि हाल में कथित बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित के कारनामों का पर्दाफाश हुआ था. अध्यात्म के नाम पर अपनी दुकान चलाने वाला ये फर्जी बाबा फरार है. वीरेंद्र देव पर आरोप है कि उसके आश्रमों में लड़कियों को बंधक बनाकर उनके साथ गलत काम कराए जाते हैं. स्वाति जयहिंद ने बताया कि एक 13 साल की पीड़िता ने उनसे कहा था कि बाबा ने कई बार उसका रेप किया है. शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने बाबा के कई आश्रमों में छापेमारी की, जहां से कई तरह के कई इंजेक्शन, दवाइयां और नशीले पदार्थ बरामद किए गए. वीरेंद्र दीक्षित के पूर्व सेवादार गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि सेक्स एडिक्ट बाबा वीरेंद्र बेहद ही रंगीन मिजाज शख्स है. वह आश्रम में रहने वाली 18 से 28 साल तक की लड़कियों से निर्वस्त्र होकर मसाज करवाता था.
दिल्ली हाई कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई के बाद बाबा के कथित ‘आध्यात्मिक विश्वलिद्यालय’ पर छापेमारी के निर्देश दिए थे. इस मामले में वकील नंदिता राव ने हाई कोर्ट की बेंच के सामने कई खुलासे किए. नंदिता राव ने बताया था कि आश्रम में काफी संख्या में लड़किया ऐसी थीं जिनकी हालत जानवरों जैसी कर दी गई थी. उन लड़कियों के पास कोई भी प्राइवेसी नहीं थी. सोने और नहाने के समय भी उन पर कड़ी निगरानी रहती थी. उन्हें एक छोटे से कमरे में रखा जाता था. हाई कोर्ट ने इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. बताते चलें कि इस मामले में दिल्ली में अभी तक दो FIR दर्ज की गई हैं, दोनों विजय विहार थाने में दर्ज हैं. अभी तक 41 नाबालिग लड़कियों को आश्रम से निकाला जा चुका है. फरार बाबा वीरेंद्र दीक्षित की तलाश जारी है.
सेक्स ताकत बढ़ाने के लिए कई तरह की दवाईयां खाता था राम रहीम
दिल्ली में एक और दरिंदे बाबा का भंडाफोड़, प्रसाद के नाम पर दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर करता था रेप
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…