Inkhabar logo
Google News
बाबा सिद्दीकी के बेटे ने कांग्रेस के मुंह पर जड़ा जोरदार तमाचा, कहा- मेरे पिता की मौत…

बाबा सिद्दीकी के बेटे ने कांग्रेस के मुंह पर जड़ा जोरदार तमाचा, कहा- मेरे पिता की मौत…

मुंबई: एनसीपी (अजित गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद उनके बेटे जीशान सिद्दीकी ने पहली बार बयान दिया है. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि उनके पिता की मौत का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए.

इसके साथ साथ जीशान ने कहा कि मेरे पिता ने गरीब निर्दोष लोगों के जीवन और घरों की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवा दी. आज मेरा परिवार टूट गया है लेकिन उनकी मौत का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए और निश्चित रूप से इसे व्यर्थ नहीं जाना चाहिए. मुझे न्याय चाहिए, मेरे परिवार को न्याय चाहिए!

हत्या की वजह साफ नहीं

मालूम हो कि पिछले दिनों राजधानी मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई, अब वहां की कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि बाबा सिद्दीकी की हत्या क्यों और किस लिए की गई इसका पता अभी तक नहीं चला है. इस मामले में पुलिस ने दो शूटर को गिरफ्तार करके जांच शुरू कर दी है.

लारेंस गैंग का है हाथ?

आशंका जताई जा रही है कि पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी को बांद्रा पूर्व में खेरवाड़ी सिग्नल के पास गोली मारे जाने के मामले में लॉरेंस विश्नोई गैंग का हाथ है. वहीं मुंबई पुलिस की अपराध शाखा को इस मामले की जांच सौंप गई है. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद गिरफ्तार दो संदिग्धों से पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार संदिग्ध गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के हैं.

यह भी पढ़ें-

बाबा सिद्दीकी के बाद अगला टारगेट कौन,लिस्ट में शामिल हैं कई मशहूर हस्तियां

Tags

Baba Siddiqui NewsBaba Siddiqui's deathinkhabarZeeshan Siddiqui
विज्ञापन